इन चीजों को माना जाता है लिवर का सबसे बड़ा दुश्मन, खाते ही चिपक जाता है फैट
By Aajtak.in
आजकल के समय में बहुत से लोगों को फैटी लिवर की समस्या का सामना करना पड़ता है. फैटी लिवर का एक सबसे बड़ा कारण आपकी डाइट और लाइफस्टाइल होती है.
फैटी लिवर
लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जो हमारे खून में केमिकल्स की मात्रा को संतुलित रखता है.
लिवर का काम
लिवर पित्त रस भी बनाता है जो लिवर में मौजूद खराब पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है.
फैटी लिवर की समस्या से निपटने के लिए जरूरी है कि आप लो फैट और ज्यादा फाइबर और प्रोटीन वाली चीजों का सेवन करें.
अगर आप भी फैटी लिवर की समस्या से परेशान हैं तो जरूरी है कि कुछ चीजों को तुरंत अपनी डाइट से बाहर कर दें.
शराब का अत्यधिक मात्रा में सेवन करने से भी फैटी लिवर की समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. क्योंकि लिवर के लिए इसे डाइजेस्ट करना काफी मुश्किल होता है.
शराब
बहुत अधिक मात्रा में शुगर का सेवन करने से लिवर में फैट जमने लगता है. ऐसे में जरूरी है कि आप सोडा, आर्टिफिशियल स्वीटनर और डेजर्ट का सेवन कम से कम करें.
एडेड शुगर
फैटी मीट, फुल फैट डेयरी प्रोडक्ट्स,फ्राइड फूड्स, प्रोसेस्ड स्नैक्स का सेवन करने से लिवर तेजी से डैमेज होने लगता है.
सैचुरेटेड और ट्रांस फैट
जिन फूड्स और ड्रिंक्स में हाई फ्रुक्टोज कॉर्न सिरप मिला हुआ होता है उनके सेवन से लिवर में फैट काफी अधिक मात्रा में जमने लगता है.
हाई फ्रुक्टोज कॉर्न सिरप
इन सभी चीजों में अनहेल्दी फैट, बहुत अधिक मात्रा में सोडियम पाया जाता है. ये सभी चीजें लिवर के लिए काफी खतरनाक होती हैं.
प्रोसेस्ड और फ्राइड फूड
नमक और हाई सोडियम फूड खाने से फ्लूइड रिटेंशन और लिवर में इंफ्लेमेशन की समस्या बढ़ने लगती है.
नमक और हाई-सोडियम फूड
रिफाइंड आटा जैसे मैदे से बनने वाली चीजों को खाने से ब्लड शुगर लेवल काफी तेजी से बढ़ने लगता है जिससे लिवर में फैट जमा होने लगता है.
रिफाइंड ग्रेन
Read Next
ये भी देखें
दूध में रोज डालकर पिएं केसर..दिखेगा जबरदस्त असर, शरीर बोलेगा Thank You!
कम उम्र में हड्डियों और जोड़ों में होने लगा है दर्द, राहत दिलाएंगे ये तरीके
किडनी को खराब होने से बचाने के लिए रोज कितना पानी पिएं, अनदेखी हो सकती है खतरनाक
खोखली हड्डियों में कैल्शियम भर देगा ये ड्राई फ्रूट, बुढ़ापे तक रहेंगी मजबूत