04 Dec 2025
Photo: Pixabay/Instagram/@Acharyabalkrishna
आंखों की कमजोरी आजकल हर उम्र के लोगों में आम होती जा रही है. चश्मा लगने की समस्या इतनी बढ़ गई है कि लोग तरह-तरह के इलाज ढूंढते रहते हैं.
Photo: Pixabay
जहां बहुत से लोग महंगी-महंगी दवाओं और चश्मों के जरिए अपनी आंखों को ठीक करने की कोशिश में लगे रहते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो नेचुरल इलाज ढूंढते हैं.
Photo: Pixabay
अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो आंखों की रोशनी को तेज करने और चश्मे से छुटकारा पाने के लिए देसी इलाज ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है.
Photo: Pixabay
पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने आंखों की रोशनी तेज करने का एक ऐसा आसान, सस्ता या कहें बिल्कुल ‘फ्री’ का नुस्खा बताया है, जो आपकी रसोई में रोज मौजूद रहता है.
Photo: Instagram/@acharyabalkrishna
जी हां, बात हो रही है हरे धनिये की, जो अक्सर सब्जियों के साथ फ्री में ही मिल जाता है. आचार्य बालकृष्ण के अनुसार, हरा धनिया विटामिन ए का बेहतरीन सोर्स है.
Photo: Pixabay
इस विटामिन की पर्याप्त मात्रा आंखों को मजबूती, नाइट विजन में सुधार और ड्रायनेस कम करने में मदद करती है. हालांकि, इसे नियमित रूप से खाना जरूरी है.
Photo: Pixabay
हरे धनिये को रोजाना खाने से आंखों की रोशनी नेचुरल रूप से बेहतर होती है, आंखों पर स्ट्रेन कम होता है और कंप्यूटर या मोबाइल पर काम करने वाले लोगों को खास फायदा मिलता है.
Photo: Pixabay
कैसे करें इस्तेमाल? इसे रोजाना सब्जियों में डालें, धनिये की चटनी बनाकर खाएं और सलाद या सूप में भी शामिल कर सकते हैं.
Photo: Pixabay
हरे धनिये के ये फायदे इसे आपकी आंखों के लिए एक नेचुरल दवा बना देते हैं वो भी बिना किसी खर्च के.
Photo: Pixabay