भूलकर भी अंडे के साथ न खाएं ये 5 चीजें! हो सकते हैं कई साइड इफेक्ट्स

27 OCT 2025

Photo: AI-generated

नाश्ते में अंडा सबसे ज्यादा खाए जाने वाला फूड है और लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. अंडा प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स भी होता है और इसलिए फिटनेस फ्रीक लोग इसे अपनी डाइट में शामिल करते हैं.

Photo: AI-generated

अंडा खाने से मसल्स की ग्रोथ, ब्रेन हेल्थ के साथ आंखे भी बेहतर होती हैं और इसे खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल भी सही रहता है. प्रोटीन के साथ इसमे कैल्शियम भी होता है.

Photo: AI-generated

मगर फायदेमंद अंडे को अगर आप इन 5 चीजों के साथ खाते हैं तो ये फायदे की जगह सेहत को भारी नुकसान पहुंचा सकता है.इसलिए इन चीजों के साथ अंडे को कभी नहीं खाना चाहिए.

Photo: AI-generated

इन फूड्स को अंडे के साथ इसलिए नहीं खाते हैं क्योंकि ये न्यूट्रिशन वैल्यू को कम करती हैं, डाइजेशन में दिक्कत पैदा कर सकती हैं.

Photo: AI-generated

सोया में ट्रिप्सिन इन्हिबिटर नामक तत्व होता है जो अंडे के प्रोटीन को ब्लॉक कर देता है,इससे ब्लोटिंग, गैस जैसी समस्या हो सकती है.

सोया मिल्क 

Photo: AI-generated

खासकर जब कच्चे अंडे में चीनी मिलाई जाए तो यह ग्लाइकेशन रिएक्शन कर सकती है, जो लिवर पर असर डालता है. लंबे समय तक ऐसा करने से डाइजेशन स्लो हो सकता है.

चीनी 

Photo: AI-generated

अंडा खाने के तुरंत बाद चाय पीने से उसका आयरन और प्रोटीन शरीर में ठीक से अवशोषित नहीं होता.इससे कमजोरी और आयरन की कमी की समस्या बढ़ सकती है.

चाय 

Photo: AI-generated

मीट और अंडा दोनों प्रोटीन-डेंस फूड्स हैं, इन्हें साथ खाने से शरीर पर डाइजेशन का ज्यादा बोझ पड़ता है.इससे एसिडिटी, गैस और पेट दर्द जैसी दिक्कतें हो सकती हैं और कोलेस्ट्रॉल लेवल भी बढ़ सकता है.

मीट

Photo: AI-generated

अंडा और केला का कॉम्बिनेशन अक्सर लोग प्रोटीन शेक में लेते हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए ये भारी और गैस बनाने वाला होता है. दोनों ही हाई प्रोटीन और स्टार्च वाले हैं, जिससे पाचन धीमा होता है और  कफ और अपच भी हो सकता है.

केला 

Photo: AI-generated