बासी रोटी खाने से सेहत पर क्या असर होता है? डाइटिशियन ने बताया खाने का सही तरीका

6 Nov 2025

Credit: Credit Name

अक्सर ही घरों में रोटी बच जाती हैं और बासी रोटी को लेकर कई मिथ हैं. कुछ बासी रोटी खाते हैं तो कुछ इसे गाय या कुत्ते को दे देते हैं. चलिए जानते हैं कि बासी रोटी खाना सही है या नहीं. 

Photo: AI-generated

बासी रोटी खाना सही है या नहीं, इसे लेकर एक डायटीशियन ने अपने सोशल मीडिया पर पेज पर बताया है. आइए जानते हैं कि इसे खाना चाहिए या नहीं.

Photo: AI-generated

डाइटिशियन डॉ. शिल्पा अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बासी रोटी के बारे में कुछ खास जानकारी दी है. अगर आप भी बासी रोटी खाते हैं तो यह बातें आपके लिए जानना जरूरी है.

Photo: Instagram@dr.shilpaarora

डॉ. शिल्पा का कहना है कि बासी रोटी सेहत के लिए फायदेमंद होती है, क्योंकि यह डायबिटीज के मरीजों से लेकर खराब गट हेल्थ वालों के लिए बेहतर है. इससे वजन घटाने वालों को भी मदद मिलती है. 

Photo: Instagram@dr.shilpaarora

डॉक्टर ने बताया है कि बासी रोटी में रेजिस्टेंट स्टार्च होता है, जो डाइजेशन के लिए अच्छा होता है और धीरे-धीरे ब्लड शुगर को बढ़ाता है. 

Photo: AI-generated

इसमें मौजूद रेजिस्टेंट स्टार्च प्रीबायोटिक की तरह काम करता है, जिससे अच्छे बैक्टीरिया की संख्या बढ़ती है. इसलिए ये गट हेल्थ के लिए भी गुणकारी होते हैं. 

Photo: AI-generated

बासी रोटी का सबसे ज्यादा वेट लॉस करने वाले लोगों को फायदा होता है, क्योंकि इसे खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है और इससे ओवरईटिंग कम होती है.

Photo: AI-generated

डॉक्टर शिल्पा ने बताया है कि बासी रोटी के साथ दही और हल्दी का अचार खाती हैं. जो किसी सुपरफूड से कम नहीं है.

Photo: AI-generated

दो दिन से ज्यादा पुरानी रोटी बच्चों, प्रेग्नेंट लेडीज और कमजोर इम्यून वाले लोगों के लिए नुकसानदेह हो सकती है. फफूंदी या बदबू वाली रोटी न खाएं, यह बैक्टीरिया संक्रमण का कारण बन सकती है.

Photo: AI-generated