रात में खाना रोकता है Weight Loss? विराट कोहली के न्यूट्रिशनिस्ट ने किया खुलासा

25 Aug 2025

Photo: AI Generated/Instagram/@ryan_nutrition_coach

वजन कम करने से लेकर हेल्दी रहने तक के लिए आज तक डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स रात में खाना ना खाने की सलाह देते हैं. 

Photo: AI Generated

लेकिन इसके बाद भी लोगों के दिल और दिमाग में ये सवाल जरूर उठता है कि 'रात में खाना खाने से वजन कम करने में दिक्कत होती है?' ये बात सच है या झूठ?

Photo: AI Generated

इस बात से पर्दा विराट कोहली ने न्यूट्रिशनिस्ट रयान फर्नांडो ने राज शमनी के पॉडकास्ट पर उठाया. उन्होंने बताया कि ये बात बिल्कुल फैक्ट है कि सूरज छिपने के बाद खाने से वजन कम करन मुश्किल हो सकता है.

Photo: Instagram/@ryan_nutrition_coach

रयान फर्नांडो ने बताया कि हजारों साल पहले, इंसान सूरज छिपने के बाद कभी खाना नहीं खाते थे क्योंकि रात में शिकार पर जाना खतरनाक होता था. इसलिए स्वाभाविक रूप से अंधेरा होते ही लोग खाना बंद कर देते थे.

Photo: AI Generated

फर्नांडो कहते हैं, आज भी, वह शाम 6 बजे के बाद चावल और अन्य कार्बोहाइड्रेट्स जैसे भारी फूड्स से परहेज करने की सलाह देते हैं.

Photo: AI Generated

उन्होंने समझाते हुए कहा हमारे दादा-दादी ज्यादा खा सकते थे क्योंकि वो बहुत ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी करते थे, पैदल चलते थे और खेती करते थे. 

Photo: AI Generated

लेकिन अब मैं या आप में से ज्यादातर लोग 'डेस्क जॉकी' (डेस्क जॉब) करने वाले बन गए हैं. आप लोग लंबे समय तक बैठकर कंप्यूटर पर काम करते रहते हैं. 

Photo: AI Generated

ऐसे आप लोग उतनी कैलोरी बर्न नहीं कर पाते हैं इसलिए हमें देर शाम (सूरज छिपने के बाद) भारी खाना खाने की जरूरत नहीं होती.

Photo: AI Generated

इतना समझाने के बाद रयान फर्नांडो सलाह देते हैं कि रात का खाना हल्का होना चाहिए ज्यादातर सब्जियां (सब्जी) और डाइट में थोड़ा प्रोटीन भी शामिल करना चाहिए. 

Photo: AI Generated