21 दिन तक रोजाना 2 अंडे खाएंगे तो क्या होगा? शरीर में होगा ये बदलाव

24 OCT 2025

Credit: FreepIC

अंडा पोषक तत्वों से भरपूर होता है और एक्सपर्ट के मुताबिक, अंडा खाना काफी फायदेमंद माना जाता है.

Credit: FreepIC

एक सामान्य अंडे में लगभग 70 कैलोरी, 6 ग्राम प्रोटीन और 5 ग्राम हेल्दी फैट होता है. ये विटामिन ए, बी-2, बी-5, बी-6, बी-12, डी, ई के साथ फोलेट, फॉस्फोरस, सेलेनियम, कैल्शियम और जिंक से भरपूर होता है.

Credit: FreepIC

लेकिन क्या आप जानते हैं यदि कोई रोजाना 2 अंडे खाता है तो उसे क्या फायदे हो सकते हैं? अगर नहीं जानते तो आगे की स्लाइड्स देखें.

Credit: FreepIC

किसी भी चीज को खाने या बंद करने के 15 से 20 दिन के अंदर उसका असर दिखने लगता है इसलिए यदि आप इतने दिन तक अंडे खाते हैं तो आप उसका असर खुद महसूस कर पाएंगे. लेकिन किसी तरह की एलर्जी या बीमारी से जूझ रहे हैं तो अंडा खाने से पहले डॉक्टर की सलाह लें.

Credit: FreepIC

2 उबले अंडे में लगभग 12 ग्राम प्रोटीन होता है जो कि आपकी रोजाना प्रोटीन इंटेक को पूरा करने में मदद करता है.

प्रोटीन की कमी दूर करे

Credit: FreepIC

हाई प्रोटीन और कम कैलोरी वाले अंडे भूख को कम करते हैं जिससे पेट भरा हुआ लगता है. इससे वेट मैनेजमेंट में मदद मिल सकती है. प्रोटीन की सही मात्रा वेट लॉस और मसल्स गेन में मदद करती है.

वेट मैनेजमेंट में मदद करे

Credit: FreepIC

अंडे विटामिन डी और कैल्शियम से भरपूर होते हैं जो हड्डियों के घनत्व को बेहतर बनाने और ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे को कम करने में मदद करते हैं.

हड्डियां मजबूत करे

Credit: FreepIC

अंडों में कोलीन होता है, जो मस्तिष्क के कार्य और स्मृति के लिए आवश्यक है इसलिए अंडे दिमाग के लिए फायदेमंद माने जाते हैं.

मस्तिष्क हेल्थ बेहतर करे

Credit: FreepIC

अंडों में ल्यूटिन और जेक्सैंथिन नामक एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो आंखों को उम्र से संबंधित मैक्युलर डिजनरेशन से बचाते हैं और उनकी ओवरऑल हेल्थ में सुधार करते हैं.

आंखों के लिए फायदेमंद

Credit: FreepIC

अंडे में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा के बावजूद यदि इन्हें बैलेंस डाइट के साथ लिया जाए तो ये अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाकर हार्ट हेल्थ सुधार सकते हैं.

हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद

Credit: FreepIC