ब्रेन ट्यूमर के ये शुरुआती 7 लक्षण हैं खतरे की घंटी! भूलकर भी न करें अनदेखा

25 Oct 2025

Photo:freepik

भारत में ब्रेन ट्यूमर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ग्लोबल कैंसर ऑब्जर्वेटरी 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रेन ट्यूमर भारत में पाए जाने वाले कुल ट्यूमर मामलों में 14वें नंबर पर है. 

Photo:freepik

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि ज्यादातर लोग इसके बारे में ठीक से जानकारी नहीं रखते और शुरुआती लक्षण पहचान नहीं पाते. कई बार इसका इलाज समय पर नहीं हो पाता, और बीमारी एडवांस स्टेज तक पहुंच जाती है.

Photo: AI-generated

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ब्रेन ट्यूमर में दौरे (सीजर्स) होना आम बात है. ऐसे दौरे मिर्गी जैसी झटकों की तरह महसूस होते हैं. अगर किसी कैंसर के मरीज को इस तरह के दौरे पड़ें, तो तुरंत MRI स्कैन करवाना जरूरी है.

Photo:freepik

नजर धुंधली होना: अगर ट्यूमर ऑक्सिपिटल लोब में होता है तो देखने में दिक्कत या धुंधली नजर आ सकती है. ब्रेन ट्यूमर का आकार और जगह भी लक्षण बदल सकती है.जैसे, अगर ट्यूमर दाईं (राइट) साइड में है, तो शरीर की बाईं (लेफ्ट) साइड में कमजोरी महसूस हो सकती है.

Photo: AI-generated

बार-बार सिरदर्द: अचानक या लगातार सिरदर्द होना ब्रेन ट्यूमर का चेतावनी का संकेत हो सकता है. सिर झुकाने, खांसने या छींकने पर यह बढ़ जाता है, अक्सर यह सुबह जल्दी या रात के 2-3 बजे महसूस होता है.

Photo: AI-generated

उल्टी आना: सिरदर्द के अलावा  उल्टी होना  और उल्टी के बाद थोड़ी राहत मिलती है. यह गंभीर चेतावनी संकेत हो सकता है और समय पर डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है.

Photo: AI-generated

फोकस नहीं कर पाना: अचानक भूलने की आदत या फैसले लेने में दिक्कत भी ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती संकेत हो सकते हैं.

Photo: AI-generated

मूड में अचानक बदलाव: चिड़चिड़ापन, अचानक डिप्रेशन होना या आपके मूड में बदलाव होना भी ब्रेन ट्यूमर का एक लक्षण हो सकता है.

Photo: AI-generated

कमजोरी या झुनझुनी: हाथ-पैर में कमजोरी, झुनझुनी या असमानता महसूस होना भी ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती स्टेज में दिखाई देने वाले लक्षण हो सकते हैं, इन्हें हल्के में न लें.

Photo: AI-generated