किस विटामिन की कमी से होता पेट दर्द? जानिए

27 Aug 2025

Photo: AI Generated

आज कल के बिगड़ते खानपान के कारण बच्चों से लेकर बड़ों तक के पेट में दर्द होता है.

Photo: AI

यही कारण है कि अमूमन लोगों को पेट दर्द का कारण उनका खानपान और डाइटजेशन प्रॉब्लम लगती हैं.

Photo: Freepik

हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि कभी-कभी पेटदर्द खानपान के कारण नहीं, बल्कि किसी विटामिन की कमी के कारण भी होता है. 

Photo: AI

जिस विटामिन की कमी के कारण पेट में दर्द की समस्या होती है वह विटामिन बी12 है. 

Photo: AI

पेट पर सूजन होने लगती है, जिससे हाइड्रोक्लोरिक एसिड कम बनता है. यही कारण है कि आपका पेट विटामिन बी12 अच्छे से अबसॉर्ब नहीं कर पाता है. 

Photo: AI

ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका पेट दर्द ठीक रहे तो आपको अपने शरीर में विटामिन बी12 की मात्रा सही रखने की जरूरत है.

Photo: AI

और ऐसा करने के लिए आपको अपनी डाइट में बदलाव करना होगा. 

Photo: AI

आपको अपनी डाइट में मीट, मछली, दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स को शामिल करना होगा.

Photo: AI

इन चीजों को डाइट में शामिल करने के अलावा आपको धूम्रपान और तले-भुने खाने से दूर रहना होगा.

Photo: AI