डॉ. सरीन ने बताए वजन कम करने के तरीके, वेट लॉस होगा और भी आसान

4 Nov 2025

Credit: ITG

डॉ. शिवकुमार सरीन देश के फेमस लिवर एक्सपर्ट हैं. वह अक्सर लोगों को हेल्थ टिप्स देते रहते हैं.

Credit: Youtube

डॉ. सरीन से एक इंटरव्यू में वजन कम करने के कुछ बेसिक तरीके भी बताए थे जो लोगों के काफी काम आ सकते हैं.

Credit: Youtube

डॉ. सरीन ने बताया, 'पहला तो ये कि अगर आप नियम से खाएं और डिनर प्लेट की जगह अगर आप स्वीट डिश वाली प्लेट में खाएं. यानी कि डेजर्ट प्लेट छोटी होती है जिससे आप कम खाएं.

Credit: FreePic

'अगर आप नॉर्मल जपनीज फर्स्ट क्लास डिनर में भी जाते हैं तो भी आपको छोटी प्लेट ही मिलेगी खाने.'

Credit: FreePic

'भोजन तो आपका फ्यूल है. आप कभी जब गाड़ी में पेट्रोल भरवाने जाते हैं तो क्या कभी खराब पेट्रोल भरवाते हैं या ओवर फ्यूल भरवाते हैं? नहीं ना. तो पेट में क्यों खराब खाना डालते हैं.'

Credit: FreePic

'आप क्या खाते हैं, कब खाते हैं और कितना खाते हैं, ये बात ध्यान में रखना जरूरी है.'

Credit: FreePic

'दूसरा तरीका है 40 से 50 प्रतिशत खाना अनकुक्ड होना चाहिए. शाम को खाना जल्दी खाना चाहिए.'

Credit: FreePic

'करीब 50 प्रतिशत एरोबिक और 50 प्रतिशत रेजिस्टेंस एक्सरसाइज करनी चाहिए.'

Credit: FreePic

'वजन घटाने के लिए ये जरूरी है कि अपना भोजन वही रखें जो आप रोज खाते हैं. अगर आपको कहीं जाना भी है तो आप घर से खाकर जा सकते हैं.'

Credit: FreePic

'रोजाना पार्टीज करने और अलग-अलग तरह का खाना खाने से बचें.'

Credit: FreePic