125 Kg के CA फाइनलिस्ट ने घटाया 45 किलो वजन, बस बदली ये 5 आदतें

13 Sep 2025

Photo:linkedin/@Dhruv Aneja

सीए फाइनलिस्ट ध्रुव अनेजा ने सोशल मीडिया पर अपनी शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी शेयर की है. आपको जानकर हैरानी होगी उन्होंने 125 किलो से 80 किलो का सफर तय किया है.

Photo:linkedin/@Dhruv Aneja

जब ध्रुव के लिए बैठना मुश्किल हो गया है तब 2024 में उन्होंने वजन घटाने का फैसला किया. अपनी लगन की वजह से ही वो 45 किलो वजन घटाने में कामयाब हुए.

Photo:linkedin/@Dhruv Aneja

ध्रुव ने महज 5 आसान चीजें बदलकर वेट लॉस किया है. चलिए जानते हैं कि आखिर ये 5 चीजें कौन-सी हैं जिन्होंने वजन कम करने में उनकी मदद की.

Photo: AI-generated

उन्होंने हर मील में पहले प्रोटीन, फिर फाइबर, कार्ब्स और फैट खाना शुरू किया. इससे ओवरईटिंग, क्रिविंग्स कंट्रोल हुए और एनर्जी भी मिलती रही.

Photo: AI-generated

शुगर और रिफाइंड कार्ब्स को अपनी डाइट से हटाया.उन्होंने पैकेज्ड स्नैक्स और मीठे ड्रिंक्स पीना बंद किया. धीरे-धीरे उनकी क्रेविंग्स भी कंट्रोल हो गई.

Photo: AI-generated

ध्रुव हर मील के बाद 15 मिनट वॉक करते थे, ऐसा करने से डाइजेशन बढ़िया होता है और थकान और नींद का एहसास कम होने लगता है. उन्होंने दिन में एक एक्सरसाइज और एक मील रूल भी फॉलो किया.

Photo: AI-generated

ध्रुव ने अपनी वेट लॉस जर्नी में दिनभर बिना भूख के खाना छोड़ दिया. वो प्रोटीन और फाइबर से अपना पेट भरते थे और फालतू कैलोरी लेने से बचते थे.

Photo: AI-generated

उन्होंने जिम को किसी सजा की तरह नहीं बल्कि इनाम की लेना शुरू किया. रोज 30–40 मिनट स्ट्रेंथ ट्रेनिंग से एनर्जी और कॉन्फिडेंस बढ़ा. इसके साथ ही बॉडी मजबूत हुई और वजन घटा.

Photo:linkedin/@Dhruv Aneja

इन सभी आदतों को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनकर ध्रुव ने अपनी कमर 52 इंच से 32 इंच कर ली. वेट लॉस के साथ ही उन्होंने मेंटली भी खुद को फ्री फील किया.

Photo:linkedin/@Dhruv Aneja