देसी घी बनाते समय क्यों डालते हैं पान का पत्ता? वजह जान तुरंत आजमाएंगे ये देसी नुस्खा

21 Oct 2025

Photo: AI-generated

betel leaf in desi ghee

भारत में देसी घी हर रसोई की शान कहलाता है, चाहे सब्जी हो या रोटी हर चीज में टेस्ट बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. आज भी अधिकतर घरों में ही महिलाएं खुद ताजा घी बनाती हैं, क्योंकि ये सेहत के लिए अच्छा होता है.

Photo: AI-generated

लेकिन क्या आप जानते हैं कि देसी घी बनाते समय कई लोग इसमें एक पान का पत्ता भी डालते हैं. चलिए आज हम आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं, जिससे जानने के बाद आप खुद को इस नुस्खे को आजमाने से रोक नहीं पाएंगे.

Photo: AI-generated

वैसे तो घी बनाते टाइम पान का पत्ता डालना एक पुराना घरेलू नुस्खा है जो दादी-नानी की पीढ़ियों से चला आ रहा है. सबसे खास बात ये है कि इसके अनगिनत फायदे हैं.

Photo: AI-generated

पान के पत्ते में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण घी को लंबे टाइम तक साफ और सेफ बनाए रखता है, इससे बैक्टीरियां को बढ़ने से भी रोकता है.

Photo: AI-generated

घी बनाते समय उसमें पान का पत्ता डालने से घी जल्दी खराब नहीं होता है और नेचुरली उसकी सेल्फ लाइफ बढ़ जाती है.

Photo: AI-generated

घी में पान का पत्ता डालने से उसमें हल्का सा फ्लेवर और नेचुरल अरोमा जुड़ जाता है. इसके साथ ही यह टेस्ट और खुशबू को भी ये बढ़ाता है.

Photo: AI-generated

आयुर्वेद के मुताबिक, पान के पत्ते में नेचुरली डाइजेस्टिव और कूलिंग प्रॉपर्टीज होती है.

Photo: AI-generated

इस वजह से घी में पान पत्ते के गुण घुल जाते हैं, इसलिए घी भी डाइजेशन के लिए बेहतर बन जाता है.

Photo: AI-generated

पान का पत्ता घी के एक्स्ट्रा मॉइश्चर को सोख लेता है, जिससे घी लंबे समय तक खराब नहीं होता.

Photo: AI-generated