आपकी किडनी को खराब कर रहीं ये 3 आदतें, तुरंत करें बंद, डॉ. ने दी वॉर्निंग

20 Dec 2025

Photo: freepik

किडनी अक्सर लोगों को तब याद आती है जब नुकसान बढ़ चुका होता है,लेकिन कई रोजमर्रा की आदतें उसे धीरे-धीरे कमजोर करती रहती हैं.

Photo: Pixabay

 नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अर्जुन सभरवाल चेतावनी देते हैं कि छोटी-छोटी गलतियां भी किडनी की क्षमता को सालों में गंभीर रूप से घटा सकती हैं.

Photo: Instagram@drarjunsabharwal

हर दिन पेनकिलर लेना किडनी पर दबाव बढ़ाता है, इन्हें सिर्फ जरूरत पड़ने पर और डॉक्टर की सलाह पर ही लेना सही होता है.

Photo:Pexels

दर्द से आराम के लिए फिजिकल थेरेपी, स्ट्रेचिंग और कम हानीकारक ऑप्शन अपनाना ज्यादा सुरक्षित होता है, मगर लोग इन्हें छोड़कर दवाएं खाने लगते हैं.

Photo: Pixabay

हर्बल सप्लीमेंट्स नेचुरल लगते हैं, लेकिन कई में लेड, मरकरी जैसे हेवी मेटल्स पाए जाते हैं जो किडनी में जमा होकर बड़ा नुकसान करते हैं. इसलिए इनसे भी बचना चाहिए.

Photo: Pixabay

 अनटेस्टेड, सस्ते या बिना लाइसेंस वाले हर्बल प्रोडक्ट्स किडनी फेलियर तक का खतरा बढ़ा सकते हैं, जितना हो सके ऐसी चीजों से परहेज करना ही सही होता है.

Photo:Pexels

लगातार हाई ब्लड शुगर किडनी के फिल्टर को नुकसान पहुंचाता है और डायबिटिक किडनी डिजीज का जोखिम कई गुना कर देता है. डाइट, एक्सरसाइज और दवाओं से ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखना किडनी की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है.

Photo: Pixabay

नियमित यूरिन और ब्लड टेस्ट से किडनी डैमेज को शुरुआती स्तर पर पकड़ा जा सकता है, यह कदम आपकी किडनी को लंबे समय तक स्वस्थ रखता है. 

Photo: Pixabay

इसलिए इन सभी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि कई बार हम अनजाने में खुद ही अपनी किडनी को नुकसान पहुंचाने लगते हैं. 

Photo: Pixabay