कोरोना की दूसरी लहर से बचने के उपाय
कैश के लेन-देन से बचें. सारी पेमेंट ऑनलाइन करें. किसी भी तरह का ऑर्डर ग्लव्स पहन कर रिसीव करें.
ऑनलाइन पेमेंट
किसी भी चीज को छूने के बाद साबुन या सैनिटाइजर से अच्छे से हाथों को साफ करें.
हाथों को साफ करें
मास्क खराब होने की स्थिति में उसे इधर-उधर फेंकने की बजाय उसे जला दें या फिर जमीन में गाड़ दें.
मास्क पर दें ध्यान
घर का कोई सदस्य कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है तो उससे निश्चित दूरी बनाकर रखें.
मरीज से दूरी बनाए रखें
टॉयलेट या घर के दरवाजों के हैंडल को छूने के बाद उसे अच्छे से सैनिटाइज करें. किसी बाहरी सदस्य को घर का टॉयलेट इस्तेमाल ना करने दें.
टॉयलेट के हैंडल को सैनिटाइज करें.
किसी भी सरफेस को छूने से पहले हाथों में ग्लव्स पहनें. ग्लव्स उतारने के बाद हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं.
ग्लव्स पहनें
दूसरे लोगों से संपर्क करने या कोई खास संदेश देने के लिए सोशल नेटवर्क का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें.
सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल
लिफ्ट या बिजली के स्विच को प्रेस करने के लिए टूथ पिक या माचिस की तीली जैसी चीजों का प्रयोग करें.
सतह को छूने से बचें
लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
40 के बाद भी नहीं लगेगा चश्मा, आंखें रहेंगी मजबूत! रोज खाएं ये 4 'जादुई' फल
सर्दियों में रोज पिएं अनार-आंवला जूस, मिलेंगे एक-दो नहीं पूरे 5 फायदे, शरीर बन जाएगा फौलादी
बिंदी से कर लें तौबा! बिगाड़ सकती है खूबसूरती, स्किन एक्सपर्ट की चेतावनी
हार्ट अटैक के बाद घटाया 27 Kg वजन! 11 दिन तक अनुराग कश्यप ने किया था ये काम