बैड कोलेस्ट्रॉल के दुश्मन हैं ये 6 फूड्स! आज ही करें इन्हें अपनी डाइट में शामिल

11 Oct 2025

Photo: AI generated

आजकल बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल, गलत खानपान और स्ट्रेस की वजह से कोलेस्ट्रॉल तेजी से बढ़ रहा है जिसका सीधा असर हार्ट हेल्थ पर पड़ता है.

Photo: AI generated

अच्छी बात यह है कि कुछ खास फूड्स और हल्की-फुल्की एक्सरसाइज से बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम किया जा सकता है और हार्ट हेल्थ बेहतर हो सकती है.

Photo: AI generated

ऐसे में आज हम उन फूड्स के बारे में जानेंगे जो कोलेस्ट्रॉल कम करने और हार्ट हेल्थ बेहतर बनाने में मदद करते हैं.

Photo: AI generated

ओट्स कोलेस्ट्रॉल कम करने में काफी मददगार हैं क्योंकि इनमें सॉल्युबल फाइबर (बीटा-ग्लूकन) ज्यादा होता है. यह फाइबर शरीर से कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालनें में मदद करता है.

ओट्स 

Photo: AI generated

सैल्मन, मैकेरल, टूना और ट्राउट जैसी मछलियों में ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर होता है. यह बैड कोलेस्ट्रॉल को सीधे तो कम नहीं करता लेकिन हार्ट को हेल्दी रखता है, इंफ्लेमेशन घटाता है और ब्लड फैट (ट्राईग्लिसराइड्स) को कम करता है. 

फैटी फिश

Photo: AI generated

बादाम, अखरोट, पिस्ता और मूंगफली जैसे ड्राई फ्रूट्स हेल्दी फैट और फाइबर से भरपूर होते हैं. रोजाना एक मुट्ठी ड्राई फ्रूट्स खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल कम हो सकता है. साथ ही ये हार्ट हेल्थ के लिए भी बेहतर होते हैं.

 ड्राई फ्रूट्स

Photo: AI generated

सेब में मौजूद पेक्टिन फाइबर कोलेस्ट्रॉल को शरीर में अब्जॉर्ब होने से रोकता है. रिसर्च के अनुसार, रोज 2 सेब खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल कम हो सकता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स हार्ट को और मजबूत बनाते हैं.

सेब

Photo: AI generated

लहसुन में ऐसे कंपाउंड होते हैं जो लिवर में कोलेस्ट्रॉल बनने से रोकते हैं. रोजाना 2–3 कच्ची लहसुन की कलियां खाने से कुछ हफ्तों में खराब कोलेस्ट्रॉल कम हो सकता है. यह ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल करता है.

लहसुन

Photo: AI generated

राजमा, मसूर, छोले और लोबिया जैसी दालें और बीन्स सॉल्युबल फाइबर और प्रोटीन का अच्छा सोर्स हैं. ये शरीर में कोलेस्ट्रॉल को अब्जॉर्ब होने से रोकती हैं. इन्हें डाइट में शामिल करने से LDL तक कम हो सकता है.

दालें और लेग्यूम्स

Photo: AI generated