किचन की ये चीजें बढ़ा रहीं कैंसर का खतरा! डॉक्टर बोले- उठाकर बाहर फेंक दीजिए

26 Aug 2025

Photo: AI-generated

कैंसर के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, मगर क्या आपने कभी सोचा है कि आपके किचन में इस्तेमाल होने वाली चीजें भी कैंसर के खतरे को बढ़ा रही हैं.

Photo: AI-generated

कैंसर स्पेशलिस्ट और आस्था कैंसर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. तरंग कृष्ण ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि रसोई की कुछ चीजें कैंसर के खतरें को दोगुना कर रही हैं.

Photo: Instagram/@theshubhankarmishra

 डॉ. तरंग कृष्ण ने कहा कि एल्यूमिनियम के बर्तनों को किचन से उठाकर फेंक दीजिए. इन बर्तनों में एसिडिक फूड प्रोडक्ट जैसे टमाटर, नींबू और इमली पकाने से एल्यूमिनियम घुल सकता है.

एल्यूमिनियम के बर्तन

Photo: AI-generated

लंबे समय तक लगातार एल्यूमिनियम का सेवन हमारे शरीर पर गलत असर डाल सकता है और गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है. 

Photo: AI-generated

टेफ्लॉन कोटिंग नॉन स्टिक बर्तनों का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि इनमें तेज आंच पर खाना पकाने से हानिकारक गैसें निकल सकती हैं. इससे टेफ्लॉन भी खराब हो जाता है जिससे कई खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं.

टेफ्लॉन कोटिंग नॉन-स्टिक बर्तन

Photo: AI-generated

डॉक्टर ने कहा,  नॉन-स्टिक बर्तनों को अगर आप स्टील के जूने से धोते हैं तो केमिकल्स निकलने लगते हैं. जब आप दोबारा उसमें खाना बनाते हैं तो आप जहर बना रहे हैं. जो खाने में लग जाता है.

Photo: AI-generated

प्लास्टिक बर्तनों से भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है, क्योंकि गर्म खाना या माइक्रोवेव में इस्तेमाल करने से इससे BPA जैसी खतरनाक केमिकल्स निकल सकती हैं.

 प्लास्टिक के बर्तन

Photo: AI-generated

ये केमिकल्स आपके हार्मोन सिस्टम को प्रभावित कर सकते हैं और लंबी समय में स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां पैदा कर सकते हैं.

Photo: AI-generated

डॉ. तरंग कृष्ण ने आखिर में सलाह दी है कि हमेशा खाना बनाने के लिए रसोई में पीतल और लोहे के बर्तनों का इस्तेमाल करें.

Photo: AI-generated