By: Aajtak.in
हड्डियों को लोहा बना देंगी ये 5 चीजें, कैल्शियम का मिलेगा भरपूर डोज
हड्डियों को मजबूत करना चाहते हैं तो बादाम पर जता सकते हैं आप पूरा भरोसा
बादाम में कैल्शियम के साथ मिलता है विटामिन ई, फैटी एसिड और कई तरह के प्रोटीन
योगर्ट में दूध से भी ज्यादा होता है कैल्शियम, हड्डियों को मजबूती देने में काफी मददगार
हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए चीज़ भी है काफी मददगार, प्रोटीन से भी भरपूर
हड्डियों को मजबूत करने में काफी ज्यादा मददगार है अंडा, आज ही कर लें डाइट में शामिल
अंडे में विटामिन डी की भरपूर मात्रा होती है, जिसका फायदा आपकी हड्डियों को मिलता है
अगर आप हड्डियां मजबूत करना चाहते हैं तो चिया बीज है काफी ज्यादा असरदार
चिया बीज में होता है मिनरल बॉरोन, जो हड्डियों के लिए होता है फायदेमंद
ये भी देखें
किडनी को खराब होने से बचाने के लिए रोज कितना पानी पिएं, अनदेखी हो सकती है खतरनाक
1 महीने तक रोजाना 10 बादाम खाने से शरीर में आएंगे ये बदलाव, दूर रहेंगी ये बीमारियां
मोटा पेट होगा कम और वजन भी घटेगा, बाबा रामदेव ने बताया आसान तरीका
लिवर की सफाई के लिए रामबाण हैं ये 3 ड्रिंक्स, Fatty Liver को करेंगी कंट्रोल