16 Sep 2025
Photo: AI-generated
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने डॉक्टर से सवाल पूछा कि 'अगर मैं मिठाई न भी खाऊं, तो भी ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का क्या कारण है?' वैसे मीठा खाने वाले लोगों को ब्लड शुगर लेवल हाई रहता है, लेकिन कई बार मीठा न खाने वाले लोग भी इससे परेशान रहते हैं.
Photo: AI-generated
दिल्ली के सीके बिड़ला हॉस्पिटल की इंटरनल मेडिसिन की डायरेक्टर डॉ. मनीषा अरोड़ा और मुंबई के ग्लेनीगल्स हॉस्पिटल परेल की डायबिटीज स्पेशलिस्ट डॉ. आरती उल्लाल ने इसके कारण बताए.
Photo: AI-generated
डॉक्टर अरोड़ा ने कहा, 'ये एक कॉमन मिथ है कि सिर्फ मिठाई खाने से शुगर बढ़ती है. जबकि व्हाइट ब्रेड, आलू, या रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट जैसे हाई-जीआई फूड्स भी ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ा सकते हैं.'
Photo: AI-generated
डॉ. अरोड़ा के मुताबिक, प्रोसेस्ड फूड, अनहेल्दी फैट्स और बड़ी पोर्शन साइज भी ब्लड शुगर लेवल पर बुरा असर डालते हैं.
Photo: AI-generated
वहीं, डॉ. आरती उल्लाल कहती हैं कि स्ट्रेस, एक्सरसाइज की कमी, खराब नींद और दवाइयां भी हाई ब्लड शुगर का कारण बन सकती हैं.
Photo: AI-generated
डॉ. अरोड़ा ने आगे बताया कि स्टेरॉयड, एंटीडिप्रेसेंट, डीकंजेस्टेंट और बर्थ कंट्रोल पिल्स जैसी दवाइयां भी ब्लड शुगर को बढ़ा सकती हैं. इन्फेक्शन या बिमारियां भी शुगर लेवल को बढ़ा सकती है.
Photo: AI-generated
खराब नींद और क्रॉनिक स्ट्रेस से कॉर्टिसोल हार्मोन बढ़ता है और इंसुलिन सेंसिटिविटी घटती है, जिससे ब्लड शुगर हाई हो सकता है.बिना एक्सरसाइज करने से इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ता है और शुगर कंट्रोल बिगड़ता है.
Photo: AI-generated
डॉ. अरोड़ा बोलीं कि डॉन फिनॉमेनन और सोमोजी इफेक्ट सुबह के समय शुगर बढ़ने का बड़ा कारण होते हैं. पोस्ट-मेनोंपॉजल और हार्मोनल इम्बैलेंस की वजह इंसुलिन सेंसिटिविटी में बदलाव के कारण महिलाओं में शुगर हाई हो सकती है.
Photo: AI-generated
डॉ. उल्लाल कहती हैं कि न्यूट्रिशियस डाइट, रेगुलर एक्सरसाइज, स्ट्रेस मैनेजमेंट और दवाइयों का टाइम पर सेवन शुगर को कंट्रोल में रखने के लिए जरूरी है.
Photo: AI-generated