16 Nov 2025
Photo: AI-generated
सुबह हम क्या खाते और पीते हैं, इसका असर हमारे पूरे दिन के रूटीन पर पड़ता है. इसलिए हमेशा सुबह सबसे पहले हेल्दी चीजों को ही अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए. हम जो पीते हैं, उसका असर हार्मोनल बैलेंस पर भी पड़ता है.
Photo: AI-generated
एक्सपर्ट्स के अनुसार कुछ नेचुरल ड्रिंक्स सुबह लेना हार्मोन हेल्थ को सपोर्ट करते हैं, जो हार्मोनल इंबैलेंस जैसी समस्या से जूझ रहे हैं, उनको अपनी डाइट में इन ड्रिंक्स को जरूर शामिल करना चाहिए.
Photo: AI-generated
मुंबई स्थित अपोलो हॉस्पिटल्स की सीनियर कंसल्टेंट गाइनैकॉलजिस्ट के मुताबिक, अच्छी नींद, हेल्दी नाश्ता और हाइड्रेशन दिन की सही शुरुआत के लिए जरूरी है.
Photo: AI-generated
डॉ. तृप्ति दुबे ने आगे कहा कि इसके साथ ही आप कुछ नेचुरल ड्रिंक्स को सुबह पी सकते हैं. ये ड्रिंक्स हार्मोन को अकेले ठीक नहीं करतीं, लेकिन लाइफस्टाइल के साथ मिलकर काफी मदद करती हैं और लिवर डिटॉक्स के लिए भी बेस्ट हैं.
Photo: AI-generated
अगर आप सुबह सबसे पहले फ्लैक्स और चिया सीड्स का पानी पीते हैं तो इनमें मौजूद फाइबर और हल्के फाइटोएस्ट्रोजेन की वजह से ब्लोटिंग और PMS में आराम मिलता है.
Photo: AI-generated
सुबह सबसे पहले एक गिलास पानी में थोड़ा-सा एप्पल साइडर विनेगर लेने से इंसुलिन सेंसिटिविटी बेहतर होती है और शुगर क्रैश कम होते हैं.
Photo: AI-generated
स्पीयरमिंट टी यानी पुदीना चाय सुबह पीने से यह PCOS वाली महिलाओं में एंड्रोजन कम करके स्किन और हेयर ग्रोथ में सुधार करने में मदद करती है.
Photo: AI-generated
आयुर्वेद में अश्वगंधा को बहुत उपयोगी माना गया है और अगर आप सुबह सबसे पहले अश्वगंधा चाय पीते हैं. तो इससे स्ट्रेस और कॉर्टिसोल कम करके मूड को सही रखने में मदद करता है.
Photo: AI-generated
डैंडेलियन-रूट ड्रिंक आखिरी नेचुरल ड्रिंक है, जिसे मॉर्निंग ड्रिंक की तरह पीना हेल्थ के लिए अच्छा होता है. क्योंकि इसे लिवर सपोर्ट और बेहतर डाइजेशन के लिए फायदेमंद माना जाता है.
Photo: AI-generated