विराट के न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए 5 सुपरफूड्स, मसल्स रिकवरी में कर सकते हैं मदद

2 Sep 2025

Photo: Virat Kohli & Ryan Fernando Instagram

वर्कआउट करने के बाद मसल्स रिकवरी बहुत जरूरी है. दरअसल, जब हम एक्सरसाइज करते हैं तो छोटे-छोटे टिश्यू टूटते हैं और रिकवरी ही उन्हें रिपेयर करती है. इससे न सिर्फ मसल्स स्ट्रॉन्ग बनते हैं, बल्कि थकान और दर्द भी कम होता है.

Photo: AI generated

मसल रिकवरी के लिए नींद, आराम, आइस या हीट थेरेपी के साथ-साथ सही डाइट भी बेहद जरूरी है.

Photo: AI generated

ऐसे में अगर आप भी हैवी वर्कआउट करते हैं तो आज हम आपको विराट कोहली और सेलेब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रयान फर्नांडिस के बताए 5 ऐसे स्मार्ट पोस्ट-वर्कआउट फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो मसल्स रिकवरी में मदद करेंगे और आपको जल्दी स्ट्रॉन्ग बनाएंगे.

Photo: Ryan/Instagram

प्रोटीन और प्रोबायोटिक्स से भरपूर दही डाइजेशन को बेहतर रखता है और मसल्स की रिकवरी में मदद करता है. आप लंच या मिड-मॉर्निंग में 200 ml दही खा सकते हैं.

दही

Photo: AI generated

कॉम्प्लेक्स कार्ब्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर. वर्कआउट के एक घंटे के भीतर 100 ग्राम उबली या भुनी शकरकंद खाने से मसल्स को एनर्जी मिलती है और सूजन कम होती है.

शकरकंद

Photo: AI generated

अंडे मसल्स रिकवरी के लिए कम्प्लीट प्रोटीन का बेस्ट सोर्स है. इसके पीले भाग में विटामिन D और हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं जो मसल्स के दर्द को कम करने में मदद करते हैं. इसलिए वर्कआउट के बाद 2 उबले अंडे खाना फायदेमंद माना जाता है.

अंडे

Photo: AI generated

पनीर धीरे-धीरे डाइजेस्ट होता है, जिससे मसल्स को पूरी रात लगातार प्रोटीन मिलता रहता है. इसलिए रात को वर्कआउट के बाद 100 ग्राम पनीर खाना फायदेमंद होता है.

पनीर

Photo: AI generated

केला पोटैशियम और मैग्नीशियम से भरपूर है जो पसीने से खोए मिनरल्स को वापस लाता है. रोजाना 1 केला खाने से क्रैम्प्स कम होते हैं और शरीर को  भरपूर एनर्जी मिलती  है.

केला

Photo: AI generated

अगर वर्कआउट के बाद रिकवरी को नजरअंदाज करते हैं तो इससे चोट लगने का खतरा बढ़ सकता है, इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है और क्रॉनिक पेन और इंफ्लेमेशन हो सकता है. ऐसे में वर्कआउट के बाद रिकवरी उतना ही जरूरी है जितना की वर्कआउट करना.

Photo: AI generated