50 की उम्र में रहना है फिट, महिलाएं रोज खाएं ये 5 सुपरफूड्स

21-OCT-2025

Photo: AI-generated

50 की उम्र के बाद महिलाओं को अपनी हेल्थ का खास रखना चाहिए.मेनोपॉज के बाद महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं, क्योंकि इस समय एस्ट्रोजन जैसे हार्मोन का स्तर कम हो जाता है.

Photo: AI-generated

 इससे इम्यूनिटी, दिल की सेहत, आंतों के काम करने की शक्ति और हार्मोन बैलेंस इफेक्ट हो सकते हैं. लेकिन रोजाना की कुछ चीजें हमारी सेहत पर असर डालती हैं और इसमें बदलाव ला सकती है.

Photo: AI-generated

ग्लोबल पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन दीपशिखा जैन ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 5 खास फूड प्रोडक्ट्स के बारे में बताया है, जिन्हें 50 के बाद महिलाओं को अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए.

Photo: instagram /@fries.to.fit

उन्होंने बताया है कि अगर 50 की उम्र के बाद महिलाएं इन फूड्स को खाती हैं तो ये उनकी दिल और आंत के लिए बहुत अच्छी होती हैं. खासकर ये उनकी ओवरऑल हेल्थ को बूस्ट भी करती हैं. चलिए जानते हैं कि ये 5 चीजें कौन-सी हैं जो बढ़ती उम्र में महिलाओं के लिए रामबाण से कम नहीं हैं. 

Photo: AI-generated

50 के बाद महिलाओं में गठिया की संभावना को कलौंजी कम करती है और इससे सूजन कम होती है. इम्युनिटी को बढ़ाने में काम आती है और हॉट फ्लैश और मूड स्विंग को कम करने में भी मदद करती है.

कलौंजी

Photo: AI-generated

फाइबर से भरपूर चिया सीड्स अगर आप रोजाना खाती हैं तो इससे कब्ज में सुधार आता है और आंत की हेल्थ में भी बेहतर होती है.

चिया सीड

Photo: AI-generated

दीपशिखा ने बताया है कि अगर आप रोज चुकंदर खाती हैं तो इससे ब्लड प्रेशर कम होने में मदद मिलेगी. हेल्थलाइन के अनुसार, चुकंदर हार्ट हेल्थ को अच्छा करता है क्योंकि इसे खाने से मेनोपॉज के बाद दिल के बीमारियों का खतरा कम होता है.

चुकंदर

Photo: AI-generated

फाइटोएस्ट्रोजन से भरपूर अलसी के बीज हर दिन अलसी के बीज खाने से 50 पार महिलाओं में हार्मोन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.

अलसी के बीज

Photo: AI-generated

डार्क चॉकलेट एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करती है. डार्क चॉकलेट मैग्नीशियम से भरपूर होती है और इसे रोजाना खाने से मूड अच्छा रहता है और एनर्जी का लेवल बेहतर होता है.

डार्क चॉकलेट

Photo: AI-generated