16 Sep 2025
Photo: AI generated
आज के दौर में अनहेल्दी डाइट, बिगड़े हुए लाइफस्टाइल और घंटों बैठकर काम करने की वजह से बेली फैट निकलना काफी आम हो गया. एक बार जब बेली फैट निकल जाता है तो इसे कम करना आसान नहीं होता.
Photo: AI generated
पेट के आस-पास जमा फैट बहुत जिद्दी होता है और जल्दी कम नहीं होता. इसे घटाने के लिए लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव बेहद जरूरी है.
Photo: AI generated
आज हम आपको 4 महीने में करीब 9 किलो वजन कम करने वाली फिटनेस ट्रेनर क्रिस्टीन स्टाइन्स के बताए टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप फैट लॉस कर सकते हैं.
Photo:CHRISTINE STINES/Instagram
क्रिस्टीन कहती हैं कि वजन कम करना इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपका शरीर खाने के बाद शुगर और इंसुलिन को कैसे कंट्रोल करता है.
Photo: AI generated
'जब आप खाना खाते हैं तो ब्लड शुगर बढ़ता है और इसे कंट्रोल करने के लिए शरीर इंसुलिन रिलीज करता है. इंसुलिन का काम है ब्लड शुगर को एनर्जी या फैट के रूप में स्टोर करना.'
Photo: AI generated
'वहीं, जब इंसुलिन लेवल ज्यादा हो जाता है तो शरीर की फैट बर्निंग बंद हो जाती है. ऐसे में वजन कम करना मुश्किल हो जाता है.'
Photo: AI generated
क्रिस्टीन इससे बचने के लिए खाने के बाद वॉक करने की सलाह देती हैं. वे 2022 की एक स्टडी का जिक्र करते हुए कहती हैं कि खाने के बाद सिर्फ 2 से 5 मिनट टहलने से ब्लड शुगर 30% तक कम हो सकता है.
Photo: AI generated
'चलने से मसल्स स्पंज की तरह काम करते हैं. जब वे हिलते-डुलते हैं तो ब्लड से शुगर खींच लेते हैं और इसके लिए शरीर को ज्यादा इंसुलिन की जरूरत नहीं पड़ती. इस तरह शुगर मसल्स में स्टोर होती है, फैट सेल्स में नहीं.'
Photo: AI generated
यह खबर सिर्फ जानकारी के लिए है. हर किसी का शरीर अलग होता है, इसलिए कोई भी नया बदलाव करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
Photo: AI generated