By: Aajtak.in
शुगर के मरीज हैं तो 12 सप्ताह तक रोज खाएं बादाम, मिलेगा ये अचूक लाभ
हाल ही में हुई एक रिसर्च में दावा, मोटापे और डायबिटीज के शिकार मरीजों को फायदा पहुंचाएगा रोज बादाम का सेवन
रिसर्च के अनुसार, 12 सप्ताह यानी 3 महीने तक नियमित रूप से बादाम खाने से मिलेंगे कई बड़े लाभ
रिसर्च के अनुसार, बादाम के सेवन से अग्न्याशय ठीक से कर पाता है काम
बादाम के सेवन से ब्लड ग्लूकोज लेवल का स्तर रहता है कंट्रोल, इंसुलिन प्रतिरोध में भी आ जाती है कमी
रिसर्च के अनुसार, शोध में शामिल लोगों के रोजाना बादाम के सेवन से बीटा सेल फंक्शन में भी आया है सुधार
बादाम के सेवन से बेहतर रहेगा कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स का स्तर, शुगर और मोटापे के लिए दोनों का ठीक रहना है बेहद जरूरी
वजन और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के साथ-साथ दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद है बादाम का सेवन
एक्सपर्ट के अनुसार, प्रोटीन का अच्छा सोर्स है बादाम, फैटी एसिड प्रोफाइल और विटामिन ई के पोषक कई चीजों में मददगार
ये भी देखें
सर्दियों में लगातार 30 दिन तक शकरकंद खाएंगे तो क्या होगा, शरीर पर दिखेंगे ये बदलाव
बिंदी से कर लें तौबा! बिगाड़ सकती है खूबसूरती, स्किन एक्सपर्ट की चेतावनी
कौन है किडनी का असली दुश्मन-हाई BP या हाई शुगर? डॉक्टर ने खोला राज!
हार्ट अटैक के बाद घटाया 27 Kg वजन! 11 दिन तक अनुराग कश्यप ने किया था ये काम