दांतों की कमजोरी और पायरिया होगा दूर! बाबा रामदेव ने बताया इससे बचने का देसी तरीका

22 Nov 2025

Photo: Instagram@/Baba Ramdev & AI 

आज के दौर में पायरिया, मसूड़ों की कमजोरी, दांत हिलना और मुंह की बदबू जैसी दांतों से जुड़ी समस्याएं बहुत आम हो गई हैं.

Photo: AI generated

बदलती लाइफस्टाइल, गलत खान-पान और दांतों की सफाई में लापरवाही इसकी सबसे बड़ी वजह है.

Photo: AI generated

आयुर्वेद में दांतों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के कई उपाय बताए गए हैं. योग गुरु बाबा रामदेव ने पायरिया दूर करने और दांतों को जड़ से मजबूत करने का एक बेहद ही आसान तरीका बताया है.

Photo: Instagram@/Baba Ramdev

बाबा रामदेव कहते हैं कि दांतों से जुड़ी समस्याों के लिए अपामार्ग (prickly) का काढ़ा किसी वरदान से कम नहीं है.

Photo: Instagram@/Baba Ramdev

अपामार्ग का काढ़ा बनाने के लिए पूरे पौधे को जड़ सहित निकाल लें, इसे अच्छी तरह धोकर हल्का-सा कूट लें. अब 200 ग्राम अपामार्ग को 1 लीटर पानी में डालकर उबाल लें. 

Photo: Instagram@/Baba Ramdev

पानी धीरे-धीरे पकता रहेगा और जब यह लगभग 200–250 ग्राम रह जाए तब इसे छान लें और जब यह ठंडा हो जाए तो इसे फ्रिज में स्टोर कर लें.

Photo: AI generated

बाबा रामदेव कहते हैं कि अब इस काढ़े को डेली माउथवॉश की तरह इस्तेमाल करें.

Photo: AI generated

थोड़ा सा काढ़ा मुंह में लें और इसे 5 मिनट तक मुंह में घुमाएं. बीच वाली उंगली से हल्के हाथों से दांतों की मसाज करें.

Photo: AI generated

दिन में दो बार ऐसा करने से दांत और मसूड़े धीरे-धीरे मजबूत होने लगते हैं.

Photo: AI generated

यह खबर सिर्फ जानकारी के लिए है. अगर मसूड़ों में अत्यधिक दर्द, पस या गंभीर इन्फेक्शन है तो पहले डेंटिस्ट की सलाह लेना न भूलें.

Photo: AI generated