बेली फैट दोगुना तेजी से हो सकता है कम! बस अपना लें बाबा रामदेव का यह आसान तरीका

25 Sep 2025

Photo: Baba Ramdev/AI

आज के दौड़ में लगातार घंटों बैठकर काम करने और अनहेल्दी डाइट की वजह से बेली फैट बढ़ना आम हो गया है. बेली फैट न सिर्फ पर्सनालिटी खराब करता है, बल्कि यह कई बीमारियों का कारण भी है.

Photo: AI generated

ऐसे में इसे वक्त रहते कम करना बेहद जरूरी हो जाता है. आज हम आपको बेली फैट कम करने का बाबा रामदेव के बताए नेचुरल और आसान तरीका बताने जा रहे हैं.

Photo: AI generated

बाबा रामदव ने बेली फैट कम करने के लिए एक बहुत ही सिंपल एक्सरसाइज  बताया है.

Photo: Baba Ramdev/Instagram

यह एक्सरसाइज और कुछ नहीं, बल्कि  बैकवर्ड रनिंग यानी उल्टी दिशा में दौड़ना है. बाबा रामदेव इसे शरीर बनाने और वजन तेजी से घटाने का नेचर-फ्रेंडली तरीका मानते हैं.

Photo: Baba Ramdev/X (Twitter)

उनके अनुसार यह एक्सरसाइज मसल्स को अलग तरीके से काम करने पर मजबूर करती है, जिससे बैलेंस बेहतर होता है और आगे की तरफ दौड़ने की तुलना में ज्यादा कैलोरी बर्न होती है.

Photo: AI generated

'इस एक्सरसाइज से न सिर्फ पेट की चर्बी कम होती है, बल्कि बॉडी पॉश्चर बेहतर होता है और स्टैमिना भी बढ़ता है, जिससे ओवरऑल हेल्थ बेहतर रहती है.'

Photo: AI generated

रिसर्च के मुताबिक, उल्टी दिशा में दौड़ने से सामान्य दौड़ की तुलना में लगभग 30% ज्यादा कैलोरी बर्न होती है. इसमें बैलेंस बनाने और कोऑर्डिनेट करने में ज्यादा एनर्जी लगती है, जिससे शरीर की कई मसल्स एक्टिव हो जाती हैं.

Photo: AI generated

बैकवर्ड रनिंग करने से पहले वार्मअप करना न भूलें. इसके लिए स्ट्रेचिंग या योगासन कर सकते हैं. इसे करने के लिए खुली और सपाट जगह चुनें जहां कोई रुकावट न हो.

बैकवर्ड रनिंग कैसे करें?

Photo: AI generated

सीधे दौड़ शुरू करने की बजाय पहले पीछे की तरफ चलें, फिर धीरे-धीरे दौड़ना शुरू करें. बैलेंस बनाए रखने के लिए हाथों को सामान्य तरीके से हिलाते रहें.

Photo: AI generated