16 Oct 2025
Photo: Ai Generated
लिवर आपके शरीर का एक शक्तिशाली अंग है, जो आपको हेल्दी रखने के लिए काम करता है. ये खाना डाइजेस्ट करने में मदद करता है और शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालता है.
Photo: AI generated
ये बेशक आपको हेल्दी रखने के लिए बहुत कुछ करता हो लेकिन आप में से ज्यादातर लोग अपने लिवर के बारे में तब तक नहीं सोचते जब तक कि वह उनके शरीर में समस्याएं पैदा न करने लगे.
Photo: AI generated
जहां इसे ज्यादातर सिर्फ एक फिल्टर के रूप में देखा जाता है, लेकिन आयुर्वेद में लिवर सिर्फ एक फिल्टर नहीं है. यह शरीर में बैलेंस बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी अंग है.
Photo: GettyImages
लिवर ब्लड वेसल सूत्र से जुड़ा होता है, जो शरीर में ब्लड और पित्त को ले जाने वाली एक नली होती है. जब यह सिस्टम बिगड़ जाता है, तो इसका असर पूरे शरीर पर पड़ता है.
Photo: Freepik
इसकी हेल्थ बिगड़ने से आपकी किडनी, पेट और यहां तक की दिल पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है. ऐसे में इसे हेल्दी रखना बहुत जरूरी है.
Photo: AI generated
आयुर्वेद के अनुसार, लिवर की हेल्थ पित्त दोष से जुड़ी है, जो हीट और डाइजेशन को कंट्रोल करने वाली एनर्जी है. बहुत ज्यादा मसालेदार, नमकीन या खट्टा खाना खाने या बहुत ज्यादा शराब पीने से पित्त दोष बिगड़ सकता है.
Photo: GettyImages
पित्त दोष बिगड़ने से सूजन, लिवर सेल्स को नुकसान पहुंच सकता है और यहां तक कि बुढ़ापे के शुरुआती लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं.
Photo: AI generated
आयुर्वेद में एक और महत्वपूर्ण कॉनसेप्ट है, जिसे अग्नि कहा जाता है. ये खाने को रस धातु में बदलती है, जो शरीर के सभी सेल्स के लिए आवश्यक पोषण है.
Photo: AI generated
लिवर के अंदर, भूत अग्नि नामक पांच खास फ्लेम्स होती हैं जो इस प्रॉसेस में मदद करती हैं और लिवर को हेल्दी रखती हैं.
Photo: Freepik
आज हम आपको डॉक्टर द्वारा बताई गई इन 3 आयुर्वेदिक आदतों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप लिवर को नेचुरल रूप से ठीक कर सकते हैं.
Photo: AI generated
इन आदतों में ज्यादा मसालेदार खाने से बचना, लिवर फ्रेंडली फूड्स खाना (ओट्स, चावल, फल, गाजर-चुकंदर जैसी सब्जियां, घी, दूध, मक्खन) और लिवर फ्रेंडली हर्ब्स (हल्दी, लहसुन, अदरक, जीरा,काली मिर्च और सौंफ) जैसी चीजें खाना है.
Photo: AI generated