AIIMS ट्रेंड सौरभ सेठी ने बताया, रात को देर से खाना और सोना लिवर के लिए खतरनाक

Photo: Instagram@doctor.sethi

आपका लिवर दिन भर चुपचाप काम करता है और दिन भर आप जो कुछ भी खाते-पीते हैं, उसे प्रोसेस करता रहता है. 

Photo: Instagram@doctor.sethi

हालांकि इसमें खुद को पुनर्जीवित करने की अद्भुत क्षमता है लेकिन अगर आप देर से सोना या देर रात को खाना जैसी खराब आदतें रोज फॉलो करते हैं तो समय के साथ लिवर पर तनाव बढ़ा सकता है. 

Photo: Instagram@doctor.sethi

एम्स, हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ट्रेंड गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर लिवर हेल्थ से जुड़ी जानकारी शेयर करते रहते हैं.

Photo: Instagram@doctor.sethi

उन्होंने कुछ समय पहले एक वीडियो में कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताया जो आपके भले चंगे लिवर को बर्बाद कर सकती हैं. 

Photo: Instagram@doctor.sethi

डॉ. सेठी के अनुसार, लिवर अपनी डैमेज सेल्स को पुनर्जीवित कर सकता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह अमर है. इसलिए इसका ध्यान रखने के लिए कुछ चीजों से तौबा करनी चाहिए.

Photo: Instagram@doctor.sethi

आपकी नींद सीधे लिवर की हेल्थ से जुड़ी होती है. सेठी बताते हैं कि खराब नींद लिवर के मेटाबॉलिज्म को बाधित करती है जिससे उसकी टॉक्सिंस को साफ करने की क्षमता प्रभावित होती है. 

Photo: Instagram@doctor.sethi

इसलिए सौरभ सेठी बिना किसी रुकावट या खलल के रोजाना सात से नौ घंटे सोने की डीप स्लीप लेने की सलाह देते हैं.

Photo: Instagram@doctor.sethi

डॉ. सेठी के अनुसार, आपके लिवर की अपनी घड़ी होती है. देर रात खाना आपके लिवर के प्राकृतिक डिटॉक्स चक्र पर दबाव डालता है जिससे लिवर में फैट जमा होने लगता है.

Photo: Instagram@doctor.sethi

सौरभ सेठी ने बताया कि घरों में यूज होने वाले साधारण केमिकल्स भी खतरनाक हैं. 

Photo: Instagram@doctor.sethi

फर्श साफ करने वाले लिक्विड्स, कीटनाशक और यहां तक कि ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में भी टॉक्सिंस होते हैं जिन्हें लिवर को फिल्टर करना पड़ता है और इससे उस पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है.

Photo: Instagram@doctor.sethi

दरअसल घरों में इस्तेमाल होने वाले रसायन सांस, त्वचा के संपर्क में आने, बर्तन में चिपककर और आंखों के जरिए शरीर में प्रवेश करते हैं. इसलिए सौरभ सेठी इन सभी के प्राकृतिक विकल्पों को चुनने की सलाह देते हैं.

Photo: Instagram@doctor.sethi