10 Oct 2025
Photo: Saurabh Sethi/Instagram
जब भी वजन कम करने की बात आती है तो लोगों के दिमाग में सबसे पहले भारी-भरकम वर्कआउट और स्ट्रिक्ट डाइट ही आती है.
Photo: AI generated
क्या आप जानते हैं कि आप अपने गट हेल्थ को बेहतर कर न केवल वजन कंट्रोल कर सकते हैं, बल्कि ओवरऑल हेल्थ को भी बेहतर बना सकते हैं.
Photo: AI generated
AIIMS, हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड से ट्रेनिंग ले चुके गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर बताया है कि कैसे उन्होंने 3 आदतों की मदद से गट हेल्थ को बेहतर कर 30 किलो वजन कम किया.
Photo: AI generated
डॉ. सेठी कहते हैं, 'मैंने कई सालों तक हर तरह के डाइट, हार्ड वर्कआउट, कार्डियो और रेस्ट्रिक्टिव प्लान अपनाया लेकिन कोई तरीका स्थायी नहीं रहा.'
Photo: AI representation Image
'इसका कारण था गट हेल्थ पर ध्यान न देना. जब उन्होंने अपने डाइजेशन सिस्टम को सुधारने पर फोकस किया तो न सिर्फ वजन कम हुआ, बल्कि फैटी लिवर ठीक हुआ, प्री-डायबिटीज से बाहर आए, नींद बेहतर हुई और फोकस भी बढ़ा.'
Photo: AI representation Image
तो आइए जानते हैं उन तीन अहम बदलावों के बारे में जिनकी मदद से उन्होंने गट हेल्थ बेहतर किया.
Photo: AI generated
डॉ. सेठी कहते हैं उन्होंने कैलोरी काउंट करने के बजाय अपने खाने की इंग्रीडिएंट्स पर ध्यान दिया. इसके लिए वे अपने खाने में शुगर और तेल की क्वालिटी पर ध्यान देते थे.
Photo: AI generated
'कार्ब्स कट करने की बजाय शुगर स्पाइक को कंट्रोल किया. इसके लिए वे कार्ब्स को फाइबर, प्रोटीन और हेल्दी फैट्स के साथ मिलाकर खाते थे ताकि ब्लड शुगर बैलेंस रहे.'
Photo: AI generated
लो-फैट प्रोसेस्ड फूड की बजाय रियल फाइबर फूड खाया. इसके लिए उन्होंने ऐसा खाना चुना जो गट हेल्थ के लिए बेहतर हो जैसे फल, सब्जियां और साबुत अनाज
Photo: AI generated
डॉ. सेठी आगे कहते हैं जब गट हेल्थ ठीक रहता है तो मेटाबॉलिज्म, इम्यूनिटी और दिमाग सब बेहतर काम करते हैं.
Photo: Freepik