AIIMS के डॉक्टर ने बताए पेट फूलने से राहत पाने के आसान तरीके, जानकर तुरंत पाएं आराम

10 Sep 2025

Photo: AI Generated

पेट फूलना/ब्लोटिंग को अक्सर छोटी समस्या माना जाता है, जिसके कारण इसे अनदेखा कर दिया जाता है.

Photo: AI Generated

लेकिन पेट फूलने की समस्या आपकी रोजान की लाइफस्टाइल, खाने-पीने और अन्य चीजों को भी प्रभावित कर सकती है.

Photo: AI Generated

कभी-कभी ये परेशानी इतनी बढ़ जाती है कि किसी बड़ी पेट की समस्या का भी संकेत हो सकता है, जिस पर ध्यान देना जरूरी है.

Photo: Pixabay

AIIMS, हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड से ट्रेंड गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने हाल ही में पेट फूलने के कारण और इसे नेचुरल तरीके से ठीक करने के तरीके बताए हैं.

Photo: Instagram/@SaurabhSethi

पेट फूलने के कारण: 1. इंप्रोपर डाइट और फूड इनटॉलरेंस: पेट तब फूलता है जब शरीर खाने को ठीक से पचा नहीं पाता. कुछ लोगों में दूध (लैक्टोज), फल/मिठाई (फ्रुक्टोज), गेहूं/लहसुन/प्याज (फ्रुक्टेन) और कुछ शुगर अल्कोहल (सॉर्बिटॉल) आंत में गैस बनाते हैं.

Photo: AI Generated

2. गट की समस्याएं: अगर आपको IBS या अपच जैसी परेशानी है, तो आपका पेट सही से खाना पचा नहीं पाता और गैस फंसने लगती है, जिससे पेट फूलता है.  3. कब्ज: स्लो इंटेस्टाइन खाना देर तक रखती हैं, जिससे गैस बनती है और पेट फूलता है. लगातार कब्ज होने से पेट और ज्यादा सेंसिटिव हो जाता है.

Photo: AI Generated

कैसे ठीक करें पेट फूलने की समस्या: योग: डॉ. सौरभ ने बताया कि योग करने से पेट फूलने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.   

Photo: AI Generated

पेट की मालिश: अगर आप पेट की मालिश करते हैं तो आपको भोजन और गैस को बाहर निकालने में मदद करती है. पानी पीना: पानी पीने से भी आपको पेट फूलने की परेशानी से निजात मिल सकती है. इसके साथ ही कार्बोनेटेड ड्रिंक से बचें.

Photo: AI Generated

धीरे-धीरे खाना: इसके साथ ही आपको खाना भी धीरे-धीरे खाना चाहिए. इससे आपके पेट में हवा नहीं जा पाती और इससे पेट फूलने की समस्या कम होती है. 

Photo: AI Generated