18 Oct 2025
Photo: Acharya Balkrishna & AI
लंबे समय तक लैपटॉप या मोबाइल पर झुके रहना या गलत पॉस्चर में उठना-बैठना कंधे और गर्दन में दर्द को बढ़ा देता है. कई लोग दर्द से राहत के लिए दवाओं या बाम का सहारा लेते हैं.
Photo: AI generated
आयुर्वेद में भी कई ऐसे तरीके बताए गए हैं जिससे आपके कंधें और गर्दन का दर्द ठीक हो सकता है.
Photo: AI generated
आयुर्वेद एक्सपर्ट आचार्य बालकृष्ण ने कुछ समय पहले कंधे और गर्दन के दर्द से बचने का बेहद ही आसान और सरल तरीका बताया था.
Photo: Acharya Balkrishna/Instagram
इसके लिए आपको बस दो चीजें चाहिए अरंडी का तेल (कैस्टर ऑयल) और लहसुन.
Photo: AI generated
अरंडी के तेल में चार लहसुन की कलियां डालकर अच्छी तरह पकाएं. जब लहसुन अच्छे से पककर लाल हो जाए तो गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें.
Photo: AI generated
अब उस ठंडे तेल को छानकर किसी कांच की शीशी में रख लें.इस तेल से रोजाना कंधों और गर्दन की हल्की मालिश करें.
Photo: AI generated
लहसुन और अरंडी दोनों ही अपने एंटी इंफ्लेमेटरी और पेन रिलीविंग गुणों के लिए जाने जाते हैं.
Photo: AI generated
लहसुन शरीर में सूजन कम करता है, जबकि अरंडी का तेल मांसपेशियों को आराम देकर दर्द से राहत देता है.
Photo: AI generated
रोजाना इस तेल से मालिश करने पर मांसपेशियों की जकड़न दूर होती है, ब्लड फ्लो बेहतर होता है और धीरे-धीरे दर्द से आराम मिलता है.
Photo: AI generated
ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अगर दर्द बहुत ज्यादा है, क्रोनिक (3 महीने से ज्यादा पुराना) है तो सिर्फ घरेलू नुस्खे पर निर्भर न रहें. ऐसे मामलों में डॉक्टर या फिजियोथेरेपिस्ट से कंसल्ट करना न भूलें.
Photo: AI generated