पायरिया से छुटकारा! आचार्य बालकृष्ण ने बताया मसूड़ों की दिक्कत को दूर करने का रामबाण इलाज

Photo: Instagram@acharya_balkrishna

दांतों में पायरिया मसूड़ों और हड्डियों का एक गंभीर बैक्टीरियल संक्रमण है जो खराब ओरल हाइजीन से होता है  

Photo: Instagram@acharya_balkrishna

दांतों में पायरिया को पेरियोडोंटाइटिस (Periodontitis) भी कहते हैं जो खराब ओरल हाइजीन जैसे प्लाक और tartar से होता है. 

Photo: Instagram@acharya_balkrishna

इसमें मसूड़ों से खून, मवाद, सूजन और बदबू आती है और इलाज न होने पर दांत ढीले होकर गिर सकते हैं. 

Photo: Instagram@acharya_balkrishna

अगर आपको भी पायरिया या दांत से जुड़ी कोई समस्या है तो इसे बिलकुल भी इग्नोर ना करें.

Photo: Instagram@acharya_balkrishna

आचार्य बालकृष्ण ने पायरिया की दिक्कत को दूर करने का एक घरेलू नुस्खा भी बताया. हालांकि आपको इसे फॉलो करने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए. 

Photo: Instagram@acharya_balkrishna

अगर डॉक्टर दवाई के साथ इस घरेलू नुस्खे को फॉलो करने के लिए कहें तो आप इसे फॉलो कर सकते हैं.

Photo: Instagram@acharya_balkrishna

आचार्य बालकृष्ण के इंस्टाग्राम पर शेयर पोस्ट में बताया गया कि पायरिया की दिक्कत के लिए एक चम्मच शुद्ध देसी घी लें और उसमें चुटकी भर कपूर मिला लें.

Photo: Instagram@acharya_balkrishna

इसके बाद मसूड़ों और दातों पर मंजन की तरह मलकर गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें.

Photo: Instagram@acharya_balkrishna

इस नुस्खे को अपनाने से आपको पायरिया से निपटने में काफी सहायता मिल सकती है.

Photo: Instagram@acharya_balkrishna