कमर का साइज बताएगा कि आप फिट हैं या नहीं, डॉ. सरीन ने बताई सही रेंज

29 Sep 2025

Photo: AI generated

वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर आजतक हेल्थ समिट 2025 का आयोजन हुआ था. इस समिट में डॉक्टर सरीन भी पहुंचे.

Photo: Aaj Tak Health SummitAI 

डॉ. सरीन ने लिवर हेल्थ और हेल्दी लाइफ पर बात की.

Photo: AI generated

डॉक्टर सरीन कहते हैं आप कितने फिट है यह BMI नहीं, बल्कि आपका कमर बताती है.

Photo: AI generated

'अगर आप मोटे है लेकिन आपके कमर के आस-पास फैट कम है तो आप हेल्दी हैं.'

Photo: AI generated

'वहीं,  आप पतले ही हैं लेकिन आपके कमर के पास फैट ज्यादा है तो आप अनहेल्दी हैं.'

Photo: AI generated

'अगर किसी महिला की कमर 80 CM और पुरुष का 90 CM से ज्यादा है तो वो भले ही पतला-दुबला क्यों न हो, वे अनहेल्दी हैं.

Photo: AI generated

मतलब आप कितने हेल्दी और फिट है यह आपकी कमर के साइज पर डिपेंड करता है.

Photo: AI generated

तो अगर आपको भी हेल्दी और खुशहाल जिंदगी जीना है तो कमर के साइज को न बढ़ने दें.

Photo: AI generated

हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं, बैलेंस डाइट लें, अच्छी नींद लें और स्ट्रेस से दूर रहें.

Photo: AI generated