90 दिनों में मक्खन की तरह पिघलने लगेगी पेट की चर्बी! फिटनेस कोच ने बताया तरीका

25 Sep 2024

Photo: AI-generated

बहुत लोग सही खाते और एक्सरसाइज करते हैं. फिर भी पेट की चर्बी कम नहीं होती है, जिससे वो काफी परेशान रहते हैं.

Photo: AI-generated

फिटनेस कोच लार्स मीडेल के मुताबिक इसका सबसे बड़ा कारण आपका मेटाबॉलिज्म है, न कि उम्र या बिजी लाइफस्टाइल.

Photo: instagram /@larsmeidell

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कुछ तरीके बताए हैं, जिनकी मदद से वो 90 दिनों में अपने पेट की चर्बी कम कर सकते हैं.

Photo: instagram /@larsmeidell

पहले दिन 30 दिनों तक स्मार्ट डायट, रोजाना 150 ग्राम प्रोटीन लें और हेल्दी फूड्स ज्यादा खाएं. सूजन बढ़ाने वाले फूड्स जैसे फ्राइज, शुगर और रात 8 बजे के बाद शराब ना पिएं.

Photo: AI-generated

30–60 दिनों के दौरान स्मार्ट वर्कआउट्स, हफ्ते में 3 बार और 70 मिनट तक ट्रेनिंग करें. अगर जिम न हो तो डेली पुशअप्स, स्क्वाट्स, लंग्स, वॉल सीट और प्लैंक जैसी 50 एक्सरसाइज करें.

Photo: AI-generated

60–90 दिन के बीच लाइफस्टाइल सुधारें, खराब नींद, फास्ट फूड के साथ वर्कआउट मिस करने की आदत को छोड़ें.

Photo: AI-generated

इन दिनों में वो रोज 10,000 कदम चलें, हफ्ते में 3 वर्कआउट और बैलेंस डाइट पर ध्यान दें.

Photo: AI-generated

मेटाबॉलिक क्रैश, स्ट्रेस और गलत आदतों की वजह से 35 साल की उम्र के बाद फैट आसानी से नहीं घटता है.

Photo: AI-generated

इसलिए आप अपने मेटाबॉलिज्म को रीसेट करें और शरीर को सिक्योर महसूस कराएं, आपका फैट अपने आप पिघलने लगेगा.

Photo: AI-generated