लिवर को जवान बनाए रखने के लिए खाएं ये 5 सुपरफूड्स, डॉ. सरीन ने बताए

12 Sep 2025

Photo: AI-generated

लिवर का हेल्दी रहना बहुत जरूरी है, क्योंकि ये हमारी शरीर का सबसे ज्यादा अहम हिस्सा होता है. इसे बॉडी का केमिकल फैक्ट्री भी कहा जाता है.इसके बिना शरीर का सही से काम करना मुश्किल है.

Photo: AI-generated

लिवर खून से टॉक्सिन्स, दवाइयों और शराब जैसे हानिकारक चीजों को छानता है और फैट्स को भी आसानी से डाइजेस्ट करने में मदद करता है. लिवर को डिटॉक्स करना भी उतना ही जरूरी है,ताकि वो सही से अपना काम कर सके.

Photo: AI-generated

भारत के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सरीन ने ऐसे में 5 फूड्स के बारे में बताया है जो लिवर को जल्दी डिटॉक्स करने में मदद कर सकते हैं. इन्हें हर शख्स को अपनी डेली डाइट का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए.

Photo:Instagram/@nhpclimited

सेब में पेक्टिन फाइबर पाया जाता है जो शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने और लिवर पर दबाव कम करने में मदद करता है.

सेब 

Photo: AI-generated

रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट लिवर पर दबाव डालते हैं, जबकि जौ और बाजरा धीरे-धीरे एनर्जी देते हैं और फैट को जमने से रोकते हैं.जौ का पानी टॉक्सिन्स निकालने में मदद करता है और बाजरा एंटीऑक्सीडेंट्स से लिवर को सुरक्षा देता है.

अनाज 

Photo: AI-generated

अगर आप सीमित मात्रा में कॉफी पीते हैं तो ये लिवर के लिए फायदेमंद होती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स लिवर को सिरोसिस और फैटी लिवर से बचाने में मदद करते हैं.

कॉफी

Photo: AI-generated

गाजर, चुकंदर, शिमला मिर्च, पालक जैसी सब्जियां एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं, जो लिवर की कोशिकाओं की मरम्मत करती हैं. 

रंग-बिरंगी सब्जियां

Photo: AI-generated

प्रोटीन और फाइबर से भरपूर काले चने खाने से डाइजेशन में सुधार होता है और साथ ही ये फैटी लिवर के खतरे को कम करने का काम करते हैं.

काला चना

Photo: AI-generated

ये स्टोरी सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्दश्य से है. अगर आपको पहले से लिवर से जुड़ी कोई समस्या है या आप अपनी डाइट में बड़ा बदलाव करना चाहते हैं तो कृपया पहले डॉक्टर से सलाह लें.

Photo: AI-generated