चुपचाप फेफड़ों को खराब कर रही हैं घर की 5 चीजें, डॉक्टर ने दी चेतावनी

2 Sep 2025

Photo: AI-generated

सिर्फ प्रदूषण ही नहीं, घर के प्रोडक्ट्स भी फेफड़ों की सेहत बिगाड़ सकते हैं. जिनके बारे में लोग जानते नहीं हैं, लेकिन वो चुपचुप फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

Photo: AI-generated

गुरुग्राम के सीके बिड़ला अस्पताल के क्रिटिकल केयर और पल्मोनोलॉजी हेड डॉ. कुलदीप कुमार ग्रोवर ने एक इंटरव्यू में घर में मौजूद इन कुछ चीजों के बारे में बताया.

Photo: AI-generated

डॉ. ग्रोवर ने कहा, 'कुछ घरेलू सामान ऐसे केमिकल छोड़ते हैं जो सांस की नलियों में जलन और सूजन पैदा कर सकते हैं. इससे एलर्जी, अस्थमा या सांस की परेशानी बढ़ सकती हैं और धीरे-धीरे फेफड़ों की शक्ति भी कम हो सकती है.'

Photo: AI-generated

कठोर केमिकल वाले क्लीनिंग प्रोडक्ट्स से सांस की नलियों में जलन हो सकती है. ये हमारे लंग्स के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं.

 केमिकल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स

Photo: AI-generated

खुशबू वाले प्रोडक्ट्स से निकलने वाले केमिकल्स हवा को गंदा कर देते हैं, जिससे अस्थमा वालों को सांस लेने में परेशानी होती है. इसी वजह से सेंटेड कैंडल-एयर फ्रेशनर से अस्थमा बढ़ सकता है.

सेंटेड कैंडल-एयर फ्रेशनर

Photo: AI-generated

कालीन और सोफे में छिपी धूल-फफूंद से एलर्जी हो सकती है और कार्पेट और असबाब में धूल-मिट्टी और फफूंद जमा होकर सांस की दिक्कत बढ़ा सकती है.

कार्पेट 

Photo: AI-generated

नॉनस्टिक तवा तेज गरम करने पर जहरीली गैस छोड़ सकता है, जो हमारी सेहत और खासकर फेफड़ों के लिए खतरा बन सकती है.

नॉनस्टिक बर्तन

Photo: AI-generated

तंबाकू का धुआं और सेकेंड हैंड स्मोक से कैंसर तक का खतरा होता है, फेफड़ों के लिए तो स्मोकिंग जानलेवा है.

तंबाकू का धुआं

Photo: AI-generated

घर में धूल और नमी पर ध्यान देना बहुत जरूरी है और रोजाना सफाई करें. HEPA फिल्टर वाले वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें. इससे फफूंद और धूल के कण कम होंगे और फेफड़ों की सेहत बनी रहेगी.

कैसे करें बचाव

Photo: AI-generated