स्टील के बर्तन में भूलकर भी न रखें अचार, सेहत पर पड़ सकता है असर

18 Oct 2025

Photo: AI generated

भारतीय खाने में अचार का अपना एक अलग ही स्थान है. चाहे खाने में स्वाद बढ़ाना हो या पराठे के साथ कुछ चटपटा चाहिए हो, सबसे पहले याद अचार की ही आती है.

Photo: AI generated

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपने जिस डिब्बे में अचार रखा है, वो उसके लिए सही है भी या नहीं?

Photo: AI generated

अक्सर लोग अचार को स्टील या एल्युमिनियम के बर्तन में रख देते हैं लेकिन यह छोटी सी गलती आपके अचार और आपकी सेहत दोनों को नुकसान पहुंचा सकती है.

Photo: AI generated

तो आइए जानते हैं कि अचार को स्टील के बर्तन में क्यों नहीं रखना चाहिए?

Photo: AI generated

अचार बनाने में आमतौर पर काफी नमक, तेल और खटास (जैसे नींबू, सिरका या इमली) का इस्तेमाल होता है. ये सभी चीजें मिलकर न सिर्फ अचार को टेस्टी बनाती हैं, बल्कि उसे लंबे समय तक टिकाए रखने में भी मदद करती हैं

Photo: AI generated

लेकिन अगर आप अचार को मेटल के बर्तन, खासकर खराब क्वालिटी के स्टील में रखते हैं तो अचार की ये चीजें उस मेटल के साथ रिएक्ट कर सकती हैं.

Photo: AI generated

इससे अचार का स्वाद बदल सकता है, उसमें हल्की मेटल जैसी गंध आ सकती है और वो जल्दी खराब भी हो सकता है.

Photo: AI generated

इतना ही नहीं, इस रिएक्शन के कारण बर्तन में धीरे-धीरे जंग लग सकती है जिससे मेटल के छोटे-छोटे कण अचार में घुलने लगते हैं

Photo: AI generated

इसलिए अचार को हमेशा कांच की बर्नी या जार में रखना सबसे बेहतर होता है. इससे अचार का स्वाद भी बना रहता है और वो लंबे समय तक खराब नहीं होता.

Photo: AI generated