गेहूं-चावल छोड़ खाना शुरू करें ये अनाज, पुणे के डॉक्टर ने दी सलाह

26 Nov 2025

Photo: Facebook@DrPramod Tripathi/AI

खाने में अनाज हमारा सबसे जरूरी आहार होता है, ऐसे में पुणे के डॉक्टर डॉ. प्रमोद त्रिपाठी ने हेल्दी अनाजों के बारे में बताया है, जिन्हें खाने से डायबिटीज कंट्रोल करने और वजन घटाने में मदद मिलेगी.

Photo: AI-generated

फ्रीडम फ्रॉम डायबिटीज आंदोलन की स्थापना करने वाले डॉक्टर प्रमोद त्रिपाठी ने कुछ हेल्दी अनाजों के बारे में बताया है, उनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) 55 से कम है.  ये अनाज ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के साथ-साथ मेटाबॉलिक बैलेंस बनाए रखने में भी मददगार है.

Photo: Facebook@DrPramod Tripathi

डॉ. त्रिपाठी वीडियो में बता रहे हैं कि अधिकतर भारतीय घरों में रोजाना खाने में एक ही अनाज खाने की आदत होती है, लेकिन शुगर और वेट लॉस के लिए उसे बदलने की जरूरत है.

Photo: AI-generated

 डॉ. त्रिपाठी ने वीडियो में समझाया कि लो GI वाले फूड्स ग्लूकोज को धीरे-धीरे रिलीज करते हैं, जिससे ब्लड शुगर अचानक बढ़ने से बचता है. उन्होंने कहा कि लोग इन 10 सेफ अनाजों में से एक-एक करके शुरुआत करें. 

Photo: Facebook@DrPramod Tripathi

जौ:  जौ भारतीय खाने में मोहनजोदड़ो के समय से शामिल है, यह ब्लड शुगर कंट्रोल के लिए बेहतरीन अनाज है. 

Photo: AI-generated

राजगिरा: प्रोटीन से भरपूर, वजन घटाने और एनर्जी बैलेंस के लिए राजगिरा सबसे ज्यादा असरदार है. राजगिरा की गिनती सबसे पौष्टिक अनाज में होती है.

Photo: AI-generated

सरीधन्य या मिलेट्स: ये छोटे दाने वाले अनाज होते हैं, जिन्हें पौष्टिक अनाज भी कहा जाता है. मिलेट्स ग्लूटेन फ्री होते हैं और भारत सरकार ने इन्हें श्री अन्न नाम दिया है. 

Photo: AI-generated

खापली गेहूं: पारंपरिक गेहूं की यह किस्म डायबिटीज के लिए आधुनिक हाइब्रिड गेहूं से ज्यादा सुरक्षित होती है. फाइबर अधिक और ग्लूटन कम होने की वजह ये शुगर को कंट्रोल रखते हैं. 

Photo: AI-generated

कुट्टू:  व्रत के दौरान कुट्टू के आटे से बनी चीजें खाई जाती हैं और ये दिल और ग्लूकोज दोनों ही कंट्रोल करने में बहुत गुणकारी होता है.

Photo: AI-generated

क्विनोआ:  भारतीय आहार में हाल ही में क्विनोआ शामिल हुआ है और इसमें लो  ग्लाइसेमिक इंडेक्स और भरपूर अमीनो एसिड्स के साथ प्रोटीन भी होता है. 

Photo: AI-generated