30 दिन रोज 3 अंडे खाने से शरीर में क्या बदलाव होते हैं? डॉक्टर ने बताया

27 Nov 2025

Photo: pixabay/Instagram@dr.shubhamvatsya

संडे हो या मंडे, रोज खाएं अंडे... प्रियंका चोपड़ा भी हर संडे अपना फेवरेट स्टफ्ड ऑमलेट खाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोजाना 3 अंडे खाने से शरीर में क्या बदलाव होता है. 

Photo: pixabay

दिल्ली के वसंत कुंज स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ.शुभम वात्स्य ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बताया कि अंडे खाना अच्छी और हेल्दी लाइफ के लिए वरदान से कम नहीं है. 

Photo: Instagram@dr.shubhamvatsya

डॉ.शुभम के मुताबिक, रोज 3 अंडे खाने से शरीर को भरपूर 18 ग्राम कम्पलीट प्रोटीन मिलता है, जो मसल रिपेयर और ग्रोथ को तेज करता है. इससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है, जिससे फैट बर्निंग भी स्पीड से होता है. 

Photo: pixabay

अंडे का कोलीन लिवर की सफाई को सपोर्ट करता है और शरीर में जमा फैट को तोड़ने में मदद करता है. हेल्दी फैट्स शरीर को लंबे समय तक एनर्जेटिक और एक्टिव रखते हैं.

Photo: pixabay

नियमित सेवन गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL) बढ़ाता है और खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को भी सुरक्षित रूप में बदलता है.

Photo: pixabay

अंडों में मौजूद ल्यूटिन और जेक्सैन्थिन आंखों की रोशनी की रक्षा करते हैं और एजिंग के असर को कम करते हैं. 

Photo: pixabay

इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं और शरीर को कई तरह की कमियों से बचाते हैं.

Photo: pixabay

रोजाना खाने से स्किन में ग्लो आता है और वो हेल्दी, यूथफुल दिखती है. केवल 30 दिनों तक रोज 3 अंडे खाने से शरीर में एनर्जी, मसल्स और हेल्थ सब में सुधार महसूस होगा.

Photo: pixabay

डॉक्टर ने बताया है कि उन्होंने 3 साल में 38 किलो वजन घटाया है, इस दौरान वो रोज 3 अंडे खाते थे. 

Photo: Instagram@dr.shubhamvatsya