चीते जैसी ताकत के लिए विराट कोहली खाते हैं ये स्पेशल 'मीट', इसके आगे चिकन-मटन भी फेल!

5 Nov 2025

Photo:Instagram/@virat.kohli

इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली की फिटनेस का हर कोई दीवाना हैं, वो अपनी डाइट और फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं. उनके फैंस यह बात भी जानते हैं कि वो नॉनवेज नहीं खाते हैं.

Photo:Instagram/@virat.kohli

मगर क्या आप ये बात जानते हैं कि विराट शाकाहारी होने के बावजूद एक खास मीट खाते हैं और वो उनको काफी पसंद भी है. 

Photo:Instagram/@virat.kohli

इससे भी बड़ी बात ये है कि ये मीट प्रोटीन के मामले में चिकन-मटन को भी मात देता है. अगर आप भी चीते जैसी ताकत और फौलादी बॉडी चाहते हैं तो इस मीट को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं.

Photo:Instagram/@virat.kohli

 चलिए बताते हैं कि इसमें ऐसा क्या है जो इसे वेजिटेरियन विराट कोहली भी बड़े चाव से खाते हैं.

Photo:Instagram/@virat.kohli

37 साल के विराट की गजब की फिटनेस है और वो मैच के दौरान खुद से छोटे क्रिकेटरों को पीछे छोड़ देते हैं. शाकाहारी विराट मॉक मीट या प्लांट बेस्ड मीट खाते हैं.

Photo:Instagram/@virat.kohli

इसका टेस्ट, टैक्सचर और फायदे नॉनवेज जैसे ही होते हैं, लेकिन ये पेड़-पौधों से बना मीट होता है.मॉक मीट में कटहल, सोया, वीट प्रोटीन, ग्लूटेन, मशरूम तो दाल और साबुत अनाज शामिल होते हैं.

Photo: AI-generated

चाप, नगेट, डिमसम्स, सॉसेज जैसी चीजें विराट की डाइट का हिस्सा हैं.  ये सभी चीजें टेस्ट में बढ़िया होती हैं और साथ ही हेल्दी भी होती है.

Photo: AI-generated

मॉक मीट में प्रोटीन के साथ फाइबर और विटामिन्स भी भारी मात्रा में होते हैं. इसके अलावा इनमें कैलोरी भी कम होती है.

Photo: AI-generated

मॉक मीट और प्लांट बेस्ड मीट को हर शाकाहारी अपनी डाइट में शामिल करके चिकन-मटन जितना प्रोटीन हासिल कर सकता है.

Photo: AI-generated