17 Sep 2025
Photo: AI generated
सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर सिद्धार्थ सिंह जो एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के भी ट्रेनर हैं, ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने वर्कआउट के बाद 3 चीजों को खाने से बिल्कुल मना किया.
Photo: Siddhartha Singh/ Instagram
सिद्धार्थ का कहना है कि वर्कआउट के बाद सही खाना खाने से एक्सरसाइज का रिजल्ट बेहतर मिलता है और मसल्स की रिकवरी में मदद मिलती है.
Photo: AI generated
तो आइए सिद्धार्थ से ही जानते हैं कि वे कौन-कौन सी चीजें हैं जिन्हें वर्कआउट के बाद खाने से बचना चाहिए.
Photo: AI generated
'सबसे पहला है फास्ट फूड. वर्कआउट करने के बाद कई लोग यह सोचकर पिज्जा, बर्गर जैसे फास्ट फूड खा लेते हैं कि उन्होंने एक्सरसाइज की है.'
Photo: AI generated
'फास्ट फूड में ज्यादा फैट और रिफाइंड कार्ब्स होते हैं जो डाइजेशन को स्लो कर देते हैं और प्रोटीन को सही से अब्जॉर्ब नहीं होने देते.'
Photo: AI generated
'दूसरी सबसे खराब चीज है फ्रूट जूस. जिसे लोग हेल्दी समझते हैं. वर्कआउट के बाद कार्बोहाइड्रेट लेना अच्छा है लेकिन अगर आप इसके साथ प्रोटीन नहीं ले रहे हैं तो मसल्स रिकवरी ठीक से नहीं होगी.'
Photo: AI generated
'मसल्स को अमीनो एसिड चाहिए और जूस में ये नहीं होते हैं.'
Photo: AI generated
'तीसरी सबसे खराब चीज है एवोकाडो टोस्ट. इसमें कॉम्प्लेक्स कार्ब्स और फैट होता है. वर्कआउट के तुरंत बाद हमें फैट नहीं लेना चाहिए, हमें सिर्फ कार्ब्स और प्रोटीन चाहिए. इसलिए वर्कआउट के बाद एवोकाडो टोस्ट खाने से बचें.'
Photo: AI generated
तो अगर आप भी वर्कआउट के बाद बेहतर रिजल्ट चाहते हैं तो इन चीजों को खाने से बचें और ऐसी डाइट लें जो मसल्स की रिकवरी और आपके फिटनेस गोल पूरे करने में मदद करे.
Photo: AI generated