28 Nov 25
Photo: Freepik
सर्दियों के मौसम में आपके शरीर का इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर हो जाता है. ऐसे में बड़े-बूढ़े आपको ताकतवर चीजें खाने की सलाह देते हैं.
Photo: Freepik
इम्यून सिस्टम कमजोर होने के कारण आपको जल्दी जल्दी सर्दी-खांसी जैसे इंफेक्शन घेर लेते हैं और आप बीमार पड़ जाते हैं.
Photo: Freepik
हालांकि, अगर आप न्यूट्रीशन से भरपूर फूड्स अपनी डाइट में शामिल करें तो आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और आपको रोगों से लड़ने की शक्ति देता है.
Photo: Freepik
आज हम आपको ऐसे सुपरफूड्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें खाकर आप अपना इम्यून सिस्टम मजबूत कर सकते हैं और बीमारियों से दूर रह सकते हैं.
Photo: AI Generated
भारतीयों के बीच हरी गोभी के नाम से मशहूर ब्रोकली का नाम इस लिस्ट में पहला है. इसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिनमें विटामिन ए, सी और ई हैं.
Photo: AI Generated
इन विटामिन्स की मौजूदगी के साथ ही इसमें फाइबर भी होता है, जो इसे और भी ज्यादा पोषक बनाता है.
Photo: AI Generated
पालक एक ऐसी सब्जी है, जो सर्दियों में आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने में बहुत कारगर है. विटामिन सी, बीटा कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर पालक आपके इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाता है.
Photo: AI Generated
योगर्ट आपकी सेहत के लिए रामबाण हो सकता है. इसमें विटामिन डी भारी मात्रा में पाया जाता है, जो इम्यून सिस्टम की मजबूती के लिए फायदेमंद है.
Photo: AI Generated
वजन घटाने में मददगार मानी जाने वाली ग्रीन टी आपके इम्यून सिस्टम की मजबूती के लिए भी जरूरी है. इसें भारी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. इसके साथ ही ये सूजन कम करती है आपके सेल्स को डैमेज होने से भी बचाती है.
Photo: AI Generated
एक छोटा सा पपीता भी आपकी एक दिन की विटामिन सी की जरूरत को 100% पूरा कर सकता है. इसमें पैपेन होता है, जो सूजन कम करता है. साथ ही इसमें पोटेशियम, मैग्नीशियम और फोलेट होता है.
Photo: AI Generated