29 Nov 2025
Photo: AI-generated
पेट में कीड़े होना कृमि रोग कहलाता है और ये समस्या ज्यादातर बच्चों में देखने को मिलती है. भूख कम लगना, पेट में दर्द रहना और इसके साथ ही वजन ना बढ़ना इसके लक्षण हैं, जिससे हर मां परेशान रहती है.
Photo: AI-generated
पेट में कीड़े होेने के कई कारण होते हैं. लेकिन खराब खान-पान, बिना हाथ धोए खाने को खाना, जरूरत से ज्यादा मीठा खाना इसके मुख्य कारण है. ऐसे में पेट से कीड़े खत्म करने के लिए लोग बाहरी दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं.
Photo: AI-generated
मगर आज हम आपको पेट के कीड़े खत्म करने के लिए एक आयुर्वेदिक तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके लिए आपको अपनी रसोई से सिर्फ 2 चीजों की ही जरूरत पड़ेगी.
Photo: AI-generated
ये घरेलू नुस्खा पेट के कीड़ों से छुटकारा पाने में बहुत असरदार है. इसके लिए आपको सिर्फ रसोई से अजवायन और गुड़़ लेना है, इन दोनों को साथ में सही मात्रा में मिलाकर आप इसे अपने बच्चों और बड़ों दोनों को ही दे सकते हैं.
Photo: AI-generated
अजवायन का पाउडर और गुड़ दोनों को आधा ग्राम लेना है और फिर दोनों को मिलकार एक गोली बना लेनी है. बच्चे दवाइयां खाने में नखरे करते हैं इसलिए आपको इन दोनों की गोली बनाकर बच्चों को खिलानी है.
Photo: AI-generated
इस गोली को दिन में तीन बार अपने बच्चों को खिलाएं. मगर इस बात भी खास ख्याल रखें कि ये गोली आप केवल 2 दिन तक ही दें. वैसे बच्चों के साथ बड़े भी इस गोली को खा सकते हैं.
Photo: AI-generated
अजवाइन और गुड की बनी इस गोली को खाने से पेट के कीड़ें तो खत्म हो ही जाते हैं. इसके साथ गैस, पेट फूलना और डाइजेशन की पावर भी बढ़ जाती है. सबसे खास बात ये है कि इसे खाने से पेट की सफाई भी हो जाती है.
Photo: AI-generated
दरअसल, अजवायन में एंटी बैक्टिरीयल और गुड़ में पोटैशियम और मैग्नीशियम गुण होते हैं. ये सभी पेट के कीड़ों को खत्म कर देते हैं और साथ ही पेट की अन्य बीमारियों से भी राहत देते हैं.
Photo: AI-generated
आप एक या दो महीने में अजवायन और गुड़ की गोली मिलाकर अपने परिवार में बच्चों के अलावा सभी को खिला सकते हैं. इससे उनका पेट साफ हो जाएगा और गैस की दिक्कतें भी नहीं होगी.
Photo: AI-generated