कॉफी या चाय नहीं, रणबीर कपूर की फेवरेट मॉर्निंग ड्रिंक है यह हरी चीज, जानें इसे पीने के फायदे

6 Sep 2025

Photo: Ranbir Kapoor/Instagram & AI generated

क्या आप जानते हैं आपके फेवरेट स्टार रणबीर कपूर का फेवरेट ड्रिंक न तो कॉफी है और न ही कोई फैंसी कॉकटेल, बल्कि माचा है. हाल ही में, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वो और उनकी फैमली माचा पीना पसंद करते हैं.

Photo: Ranbir Kapoor/Instagram

माचा में कैटेचिन्स नाम के ऐंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं, सेल्स को प्रोटेक्ट करते हैं और एजिंग को स्लो करते हैं. यही वजह है कि इसे दुनिया की सबसे हेल्दी चायों में गिना जाता है.

Photo: AI generated

तो आइए जानते हैं कि रोजाना माचा पीने के क्या फायदे हैं और इसे कैसे बना सकते हैं.

Photo: AI generated

माचा पीने से सिर्फ मूड ही बेहतर नहीं होता, बल्कि इसमें ऐंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर होते हैं जो बॉडी को डैमेज होने से बचाते हैं.  यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, फैट बर्न करने में मदद करता है और इसमें मौजूद एल-थीनाइन मन को शांत और अलर्ट रखता है.

रोजाना माचा पीने के फायदे

Photo: AI generated

कॉफी के मुकाबले, माचा से मिलने वाली एनर्जी लंबे समय तक बनी रहती है. इसमें कैफीन के साथ एल-थीनाइन नाम का अमीनो एसिड होता है, जो दिमाग को शांत रखते हुए फोकस और मेमोरी बेहतर करता है.

Photo: AI generated

माचा मेटाबॉलिज्म तेज करता है और फैट बर्न करने में मदद करता है. अगर इसे एक्सरसाइज और बैलेंस्ड डाइट के साथ लिया जाए तो यह वजन कम करने में भी मदद कर सकता है.

Photo: AI generated

माचा बनाने के लिए 1 छोटा चम्मच माचा पाउडर, ⅛ कप गर्म पानी, ¾ कप बिना शुगर वाला बादाम का दूध, 1 चम्मच नारियल दूध का पाउडर, 1 छोटा चम्मच गुड़ पाउडर और ½ छोटा चम्मच वैनिला एक्सट्रैक्ट लें.

इंग्रेडिएंट

Photo: AI generated

सबसे पहले माचा पाउडर को गर्म पानी में अच्छे से मिला लें. फिर बादाम दूध को गुड़ और वैनिला के साथ गर्म करें और उसमें नारियल दूध पाउडर मिला लें. इसे मिक्स कर झागदार बना लें और ऊपर से माचा को डाल लें. इस तरह से आपका हेल्दी माचा तैयार है.

कैसे बनाएं?

Photo: AI generated

तो आप भी अगर अपने दिन की शुरुआत किसी एनर्जेटिक ड्रिंक से करना चाह रहे हैं तो रणबीर का माचा आपका फेवरेट हो सकता है.

Photo: AI generated