रामा या श्यामा: सर्दियों में चाय में डालें कौन-सी तुलसी? 

21 Jan 2026

PHOTO:ITG

सर्दियों में चाय पीने का अपना ही एक अलग मजा होता है और इस मौसम में अदरक, इलायची समेत कई तरह के मसाले मिलाकर लोग चाय बनाते हैं.

Photo: Pexels

अदरक, इलायची, लौंग और काली मिर्च के अलावा लोग तुलसी के पत्ते भी चाय में मिलाते हैं. तुलसी के पत्तों की चाय का स्वाद लाजवाब होता है. अधिकतर घरों में तुलसी का पौधा होता है, हिंदू धर्म में इसकी पूजा भी की जाती है.

Photo: Pexels

तुलसी दो प्रकार की होती है, रामा और श्यामा, इन दोनों का कलर अलग होता है, लेकिन दोनों में ही आयुर्वेदिक गुण मौजूद होते है जो हमारी हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं.

Photo: Pexels

चाय बनाते समय लोग तुलसी के पत्ते तो डालते हैं, मगर बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि चाय में रामा और श्मामा में से कौन-सी तुलसी के पत्ते डालने चाहिए. आइए जानते हैं कि चाय के लिए कौन-सी तुलसी बेस्ट होती है.

Photo: Pexels

रामा तुलसी का टेस्ट मीठा और हल्का होता है, जबकि श्यामा तुलसी स्वाद में थोड़ी  और कड़क होती है. चाय में रामा तुलसी डालकर ही बनाना सही होता है.

Photo: Pexels

अगर आप सर्दी या गले की खराश के लिए चाय में तुलसी डालकर बना रहे हैं तो आप ऐसे में आपके लिए रामा तुलसी सबसे बेहतरीन होगी. रामा तुलसी में कई आयुर्वेदिक गुण होते है, जो खांसी में आराम देने में मदद करती है.

Photo: Pexels

रामा तुलसी के पत्तों को पानी में अच्छी तरह से उबालकर चाय बनाने से सर्दी-खांसी में जल्दी राहत मिलती है. इसका रंह हल्का हरा होता है और श्यामा का रंग बैंगनी होता है.

Photo: Pexels

श्यामा तुलसी में रामा की तुलना में अधिक एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो शरीर में गर्मी कर सकते हैं. इसलिए ठंड में तो आप श्यामा पत्तियां डालकर चाय पी सकते हैं, लेकिन गर्मी में ये नुकसान कर सकती है.

Photo: Pexels

श्यामा तुलसी की तुलना में रामा तुलसी मानसिक शांति और तनाव दूर करने के लिए बेहतर मानी जाती है. स्ट्रेस दूर करने के लिए भी रामा तुलसी के पत्तों की चाय बहुत कारगार होती है.

Photo: Pexels

Read Next