फट सकता है आपका प्रेशर कुकर! जरूर ध्यान रखें ये छोटी-छोटी बातें
By Aajtak.in
02 April 2023
प्रेशर कुकर का इस्तेमाल घर में रोजाना किया जाता है. ऐसे में कई मामले सामने आते हैं जहां खाना पकाते वक्त अचानक प्रेशर कुकर फट जाता है.
प्रेशर कुकर फटने के कई कारण होते हैं. अगर इसे सही तरह इस्तेमाल न किया जाए तो फटने का डर बना रहता है. आइए जानते हैं प्रेशर कुकर इस्तेमाल का सही तरीका-
कुकर में लगने वाली रबड़ की देखभाल न की जाए तो यह कुकर फटने का एक कारण बन सकती है.
अगर प्रेशर कुकर की रबड़ कहीं से कट रही है या आपको यह ढीली लग रही है तो इसे तुरंत बदल दें.
कुकर में चीजें पकाते वक्त पर्याप्त पानी होना चाहिए. यदि पानी की मात्रा कम हो जाए तो भी कुकर के फटने का डर बना होता है.
कुकर की सीटी में कई बार दाल या चावल का दाना फंस जाता है जिस कारण सीटी आना भी बंद हो जाती है. इस चीज को नजरअंदाज बिल्कुल न करें.
कुकर की सीटी को समय-समय पर खोलकर अच्छी तरह साफ करते रहें.
कुकर की सीटी को साफ करने का तरीका जानने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी देखें
इन फूड कॉम्बिनेशन से बढ़ेगा पोषण, डॉक्टर ने किया दावा! बीमारियां भी रहेंगी दूर
कूड़ेदान में ना फेंके मटर के छिलके! बनाएं पौष्टिक सूप जो महंगे सप्लीमेंट्स को देगा टक्कर
काली किशमिश खाने से महिलाओं को मिलेंगे 5 गजब के फायदे, इस तरह से करें सेवन
सर्दियों में बनाएं चना दाल और ड्राई फ्रूट्स के लड्डू, शरीर को मिलेगी डबल ताकत