इन फूड कॉम्बिनेशन से बढ़ेगा पोषण, डॉक्टर ने किया दावा! बीमारियां भी रहेंगी दूर

08 Dec 2025

Photo: Pexels

आपकी हेल्थ काफी हद तक इस बात पर निर्भर करती है कि आप क्या खाते हैं, लेकिन इस बात पर भी कि आप फूड्स को कैसे खाते हैं. 

Photo: AI Generated

आप कौन से फूड को किसके साथ खाते हैं इससे आपके शरीर द्वारा अब्सॉर्ब किए गए पोषक तत्वों की मात्रा में बहुत फर्क पड़ सकता है.

Photo: AI Generated

गट हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. विल बुल्सिएविक्ज ने 4 प्रभावशाली फूड कॉम्बीनेशन बताए हैं, जो पोषण को बढ़ाते हैं और गट हेल्थ में सुधार करते हैं.

Photo: AI Generated

1. पालक + खट्टे फल: पालक में आयरन भरपूर मात्रा में होता है, लेकिन इसमें मौजूद आयरन शरीर द्वारा आसानी से अब्सॉर्ब नहीं होता. 

Photo: AI Generated

अगर आप इसमें नींबू का रस या संतरे के स्लाइस जैसे विटामिन सी मिलाएं, तो शरीर आयरन को बेहतर तरीके से अब्सॉर्ब कर पाता है. इससे एनर्जी बढ़ती है और आयरन की कमी को दूर करने में मदद मिलती है.

Photo: AI Generated

2. टमाटर + ऑलिव ऑयल: टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो एक एंटीऑक्सीडेंट है और दिल को प्रोटेक्ट करता है. लेकिन फैट्स के साथ मिलने पर लाइकोपीन बेहतर अब्सॉर्ब होता है.

Photo: AI Generated

टमाटर में एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल मिलाने से लाइकोपीन ज्यादा शक्तिशाली हो जाता है और शरीर के लिए इस्तेमाल में आसान हो जाता है.

Photo: AI Generated

3. लहसुन + शहद: लहसुन में एलिसिन नामक एक कंपाउंड होता है, जो हेल्थ के लिए बहुत अच्छा होता है, लेकिन जल्दी टूट जाता है. 

Photo: AI Generated

कच्चे शहद को लहसुन के साथ मिलाने से एलिसिन सुरक्षित रहता है और यह इम्युनिटी और गट हेल्थ को भी बेहतर बनाता है.

Photo: AI Generated

4. हल्दी + काली मिर्च: हल्दी में करक्यूमिन होता है, जो एक शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी कंपाउंड होते हैं, लेकिन शरीर इसे अपने आप अच्छी तरह अब्सॉ्र्ब नहीं कर पाता. 

Photo: AI Generated

इसके साथ काली मिर्च मिलाने से अब्सॉर्पशन कई गुना तक बढ़ जाता है क्योंकि इसमें पिपेरिन होता है.  इससे हल्दी और भी ज्यादा प्रभावी हो जाती है.

Photo: AI Generated