06 जनवरी 2023
By: Pallavi Pathak
कभी ट्राई किया है Pizza Omelette? ये रही रेसिपी
भूख भगाने के लिए आप झटपट पिज्जा ऑमलेट तैयार कर सकते हैं.
Pic Credit: Getty Images
पिज्जा ऑमलेट की रेसिपी बहुत आसान है. साथ ही यह बहुत स्वादिष्ट भी लगता है. आइए जानते हैं विधि.
Pic Credit: Getty Images
सामग्री- 4 अंडे, 50 ग्राम मशरूम, 2 टी स्पून जैतून का तेल, 1/2 टी स्पून ऑरिगैनो, 1/2 टी स्पून चिल्ली फ्लेक्स, 100 ग्राम पनीर.
Pic Credit: Getty Images
सामग्री- 2 टेबल स्पून प्याज (टुकड़ों में कटा हुआ), 1 टेबल स्पून चीज़, स्वादानुसार नमक, स्वादानुसार काली मिर्च.
Pic Credit: Getty Images
सबसे पहले कढ़ाही में तेल गर्म करें.
Pic Credit: Getty Images
गर्म तेल में कटी हुई सब्जियां (मशरूम, प्याज) को डालकर फ्राई कर लें. करीबन 5 मिनट तक इन्हें भूनें.
Pic Credit: Getty Images
अब एक बाउल में अंडा फोड़कर डालें और इसमें ऑरेगैनो, नमक, चिली फ्लेक्स, काली मिर्च डालकर फेंट लें.
Pic Credit: Getty Images
अब पैन में तेल डालकर गर्म करें और इसमें फेंटे हुए अंडे के मिश्रण को डालकर पका लें.
Pic Credit: Getty Images
गैस को लो कर दें और ऑमलेट के ऊपर टोमैटो कैचप, पास्ता सॉस, पनीर, सब्जियां डाल दें साथ ही मसाले छिड़क दें.
Pic Credit: Getty Images
अब इस पर चीज़ डालकर ओवन में रखें और 5 मिनट तक बेक कर लें. आपका पिज्जा ऑमलेट तैयार है.
Pic Credit: Getty Images
पिज्जा के ऊपर पनीर, चिली फ्लेक्स, ऑरिगैनो डालकर सर्व करें.
Pic Credit: Getty Images
ये भी देखें
दूध के साथ सिर्फ ये 2 फल ही सुरक्षित, बाकी पेट कर सकते हैं खराब, लग सकती हैं उल्टियां!
वजन घटाने का देसी तरीका! बेसन से बनी ये 5 रेसिपीज तेजी से कम करेंगी वेट
सुबह-सुबह पी लें एक गिलास दालचीनी का पानी, वजन घटाने के साथ ही मिलेंगे ये गजब के फायदे
गैस्ट्रो डॉक्टर लिवर और डाइजेशन की हेल्थ के लिए खाते हैं ये 3 चीजें, आप भी जानें