9 Jan, 2023
By: Pallavi Pathak
लोहड़ी पर बनाएं स्वादिष्ट पिन्नियां, देखें विधि
लोहड़ी पर तरह-तरह की स्वादिष्ट स्वीट डिश तैयार की जाती हैं.
Pic Credit: Getty Images
सामग्री- 1 छोटी कटोरी गेहूं का आटा, 1 छोटी कटोरी चीनी बूरा, 1 छोटी कटोरी घी, 1/2 कटोरी मेवे (बादाम, काजू, पिस्ता बारीक कटे हुए), 1/2 टीस्पून इलायची पाउडर.
Pic Credit: Getty Images
पिन्नी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में आटा छान लें.
Pic Credit: Getty Images
पैन में घी डालकर गर्म होने रख दें.
Pic Credit: Getty Images
घी के गर्म होते ही इसमें आटा डालकर तब तक भूनें जब तक कि यह भूरा न हो जाए.
Pic Credit: Getty Images
इसे बीच-बीच में कड़छी से जरूर चलाते रहें ताकि आटा न जले. जब आटे से खुशबू आने लगे तो आंच बंद कर दें.
Pic Credit: Getty Images
आटे को ठंडा करने के लिए इसे एक प्लेट में निकालकर फैला लें.
Pic Credit: Getty Images
आटे के ठंडा होने के बाद इसमें चीनी, बूरा, इलायची पाउडर, मेवे डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और छोटे-छोटे लड्डू बना लें.
Pic Credit: Getty Images
तैयार है लोहड़ी स्पेशल पंजाबी पिन्नी.
Pic Credit: Getty Images
ये भी देखें
वजन घटाने का देसी तरीका! बेसन से बनी ये 5 रेसिपीज तेजी से कम करेंगी वेट
देसी घी खाना सही या गलत? करीना कपूर की डायटीशियन ने बताया
1-2 नहीं बल्कि 8 तरह की होती है 'बीयर', जानें बनाने के लिए किन चीजों का होता है इस्तेमाल
सुबह-सुबह पी लें एक गिलास दालचीनी का पानी, वजन घटाने के साथ ही मिलेंगे ये गजब के फायदे