सुबह के नाश्ते में क्या खाएं? ओट्स या दलिया, जानें एक्सपर्ट से

16 Nov 2025

Photo: AI generated

ओट्स और दलिया दोनों ही हेल्दी ब्रेकफास्ट है और इन्हें सुबह जल्दी बनाना भी आसान है. लेकिन क्या आपके मन में भी यह सवाल आता है कि इन दोनों में कौन बेहतर है?

Photo: AI generated

इस सवाल का जवाब दिया है क्लीनिकल डाइटीशियन खुशमा शाह ने. तो आइए जानते हैं कि आपके सुबह के नाश्ते के लिए दलिया बेहतर है या ओट्स.

Photo: AI generated

दलिया और ओट्स दोनों ही कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट और फाइबर से भरपूर होते हैं जिससे लंबे समय तक पेट भरा रहता है. लेकिन न्यूट्रिशन के मामले में दोनों में थोड़ा फर्क है.

न्यूट्रिशन के मामले में

Photo: AI generated

दलिया टूटी हुई गेहूं से बनता है और ट्रेडिशनल भारतीय डिश है. इसमें कॉम्प्लेक्स कार्ब्स, फाइबर, मैग्नीशियम और आयरन जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं. यह बहुत कम प्रोसेस किया जाता है और इसका स्वाद हल्का नटी (nutty) होता है.

Photo: AI generated

ओट्स में सॉल्युबल  फाइबर (बीटा-ग्लूकन) ज्यादा होता है जो दिल की सेहत के लिए अच्छा है और कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करता है. साथ ही, ओट्स में दलिया के मुकाबले प्रोटीन की मात्रा थोड़ी ज्यादा होती है.

Photo: AI generated

दोनों ही वजन घटाने वालों के लिए बेस्ट हैं लेकिन ओट्स में ज्यादा प्रोटीन और फाइबर होने के कारण यह मिड-मॉर्निंग क्रेविंग्स को कंट्रोल करने में मदद करता है.

वजन घटाने के लिए

Photo: AI generated

दूसरी तरफ, दलिया में कैलोरी कम होती है और यह पचाने में आसान होता है इसलिए जिन लोगों को हल्का और भरपेट नाश्ता चाहिए उनके लिए यह बेस्ट है.

Photo: AI generated

जिन्हें ब्लड शुगर कंट्रोल रखना है उनके लिए दोनों ही अच्छे हैं क्योंकि इनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) कम होता है.

ब्लड शुगर वालों के लिए

Photo: AI generated

खुशमा शाह कहती हैं  है कि दोनों हेल्दी है. अगर आपको कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर और वजन को कंट्रोल रखना है तो आपके लिए ओट्स बेस्ट है. लेकिन अगर आप सुबह कुछ हल्का और आसानी से पचने वाला नाश्ता ढूंढ़ रहे हैं तो आपके लिए दलिया परफेक्ट है.

Photo: AI generated