16 Nov 2025
Photo: AI generated
सुबह खाली पेट मेथी पानी पीना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. यह एक बेहद सिंपल ड्रिंक है लेकिन हेल्थ के लिए जबरदस्त है.
Photo: AI generated
पुराने समय से मेथी का इस्तेमाल मसाले के साथ ही औषधी के तौर पर भी किया जाता था. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि लगातार 15 दिन तक मेथी के दाने खाने से शरीर में क्या बदलाव आते हैं.
Photo: AI generated
मेथी के दानों में पाए जाने वाला सॉल्युबल फाइबर ब्लड शुगर लेवल को स्टेबल रखने में मदद करता है. यह शरीर की इंसुलिन सेंसिटिविटी कंट्रोल में रखने में मदद करती है जिससे शरीर शुगर को बेहतर तरीके से एनर्जी में बदलता है ना कि फैट में.
Photo: AI generated
मेथी पानी मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है. मेथी के दानों में मौजूद नेचुरल कंपाउंड्स पाचन एंजाइम्स को एक्टिव करते हैं और बॉडी फैट तोड़ने में मदद करते हैं.
Photo: AI generated
मेथी के दानों में ऐसे नेचुरल कंपाउंड्स होते हैं जो शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन की तरह काम करते हैं.
Photo: AI generated
यह खासतौर पर महिलाओं में हार्मोनल बैलेंस बनाए रखने में मदद कर सकता है. लेकिन ध्यान रहे यह दवा की जगह नहीं ले सकता.
Photo: AI generated
मेथी पानी पेट को साफ रखने का एक नेचुरल तरीका भी है. इसमें मौजूद फाइबर आंतों में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है, पाचन को स्मूद बनाता है और एसिडिटी को कम करता है.
Photo: AI generated
मेथी पानी के डिटॉक्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन पर भी दिखते हैं. जब शरीर से टॉक्सिन्स और एक्स्ट्रा ऑयल बाहर निकलने लगते हैं तो पिंपल्स और एक्ने कम हो सकते हैं और नेचुरली ग्लो करने लगती है.
Photo: AI generated
एक चम्मच मेथी के दाने रातभर एक गिलास पानी में भिगो दें. सुबह उस पानी को छान लें और खाली पेट पी लें. आप चाहें तो दानों को हल्का चबा भी सकते हैं, इससे फाइबर की मात्रा बढ़ती है.
Photo: AI generated
यह खबर सिर्फ जानकारी के लिए है अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले डॉक्टर या न्यूट्रिशनिस्ट की सलाह लेना न भूलें.
Photo: AI generated