गर्मियों में आम की लस्सी नहीं पी तो क्या पिया? यहां जानें सबसे बेहतरीन रेसिपी

By Aajtak.in

25  april 2023

गर्मियों के मौसम में आम का स्वाद हर कोई लेना चाहता है. वहीं, ठंडी-ठंडी लस्सी लोगों का दिल लुभाती है.

तो क्यों ना आम की लस्सी ट्राई की जाए. इसका लाजवाब स्वाद आपको बेहद पसंद आएगा. आइए जानते हैं रेसिपी-

2 आम पके हुए, 2 कप ताजा दही, 20 ग्राम पिस्ता, छोटे टुकड़ों में काट लें, चीनी स्वादानुसार.

सामग्री

आम की लस्सी बनाने के लिए सबसे पहले आम को छील लें.

इसके बाद, आम के पल्प को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.

मिक्सर जार में आम के टुकड़े, चीनी और दही डालकर अच्छे से ब्लेंड करें.

अब इसमें कुछ बर्फ के टुकड़े डालकर फिर से एक बार अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें.

तैयार है आम की ठंडी-ठंडी लस्सी. गिलास में डालकर कटे हुए पिस्तों से गार्निश करके सर्व करें.